Water Supply: ओल्ड गुरुग्राम में नई पाइपलाइन से 80 इलाकों को होगा फायदा, मिलेगा भरपूर पानी

delhi Water Supply Affected There will be no water in these 50 areas of national capital for three days from today
X
दिल्ली में पानी की किल्लत।
Water Supply Old Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टरों और कॉलोनियों में पानी की बेहतर सप्लाई के लिए नई पाइपलाइन डाली जाएगी। इसे लेकर अगले सप्ताह तक टेंडर जारी किया जाएगा।

Water Supply Old Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टरों, कॉलोनियों समेत 80 इलाकों में बेहतर पेयजल सप्लाई के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने खास योजना बनाई है। GMDA द्वारा तैयार योजना के तहत बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक तक पानी की नई पाइपलाइन डाली जाएगी। ऐसे में इस काम पर करीब 99 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इस योजना की DPR को भी मंजूरी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह इसका टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।

GMDA की बसई गांव में 100 MLD क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने की योजना है। इसके अलावा 200 MLD क्षमता का स्टोरेज टैंक भी तैयार किया जाएगा। इस पर करीब 175 करोड़ रुपये का खर्चा आने की संभावना है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाने के बाद ओल्ड गुरुग्राम की करीब 80 कॉलोनी, सेक्टर और गांवों तक बेहतर पानी की सप्लाई होने लगेगी। योजना के तहत बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नई वाटर सप्लाई की लाइन डाली जाएगी। यह लाइन द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाकर बजघेड़ा गांव के पास पालम विहार रोड की तरफ मुड़ेगी।

इन एरिया को होगा फायदा

GMDA सर्वे के मुताबिक, इस पाइपलाइन के आसपास के एरिया में पानी सप्लाई की मांग 146 MLD है, लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इस पाइपलाइन को 200 MLD क्षमता का तैयार किया जाएगा। पाइपलाइन डल जाने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के अलावा सेक्टर-9, 9A, 4, 7, 5, कार्टरपुरी गांव , डूंडाहेड़ा, मौलाहेड़ा, उद्योग विहार, DLF फेज-3, शीतला माता रोड पर बन रही कॉलोनियों को फायदा होगा।

ऐसे में लोगों को पेयजल किल्लत की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी हाल यह है कि गर्मियों के मौसम में सेक्टर-21, 22 और 23 से पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग टैंकरों पर आश्रित हो जाते हैं। GMDA का कहना है कि टेंडर आवंटित होने जाने के बाद डेढ़ साल में नई पाइपलाइन डाल दी जाएगी।

RWA प्रधान ने क्या कहा?

RWA प्रधान प्रकाश लांबा का कहना है, 'हर गर्मी में सेक्टर-21 में पानी की किल्लत हो जाती है। टैंकरों पर लोगों को आश्रित होना पड़ता है। इस साल भी गर्मियों में कई दिन तक लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला था। समस्या का परमानेंट समाधान जरूरी है।' GMDA के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने कहा, 'बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से द्वारका एक्सप्रेसवे से पालम विहार रोड, सुशील ऐमा रोड, ओल्ड दिल्ली रोड से डूंडाहेड़ा होते हुए शंकर चौक तक वॉटर सप्लाई की नई लाइन डालने की योजना तैयार की गई है।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story