Disneyland Park: गुरुग्राम में बनेगा देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Disneyland Park Built in Gurugram
X

गुरुग्राम में देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क बनेगा। 

Disneyland Park in Gurugram: गुरुग्राम में 500 एकड़ में देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क बनाया जाएगा। इसे केंद्र सरकार की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। प्रोजेक्ट को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है।

Disneyland Park in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क बनाया जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी भी दे दी गई है। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने डिज्नीलैंड पार्क को लेतक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। सीएम नायब सिंह सैनी ने मीटिंग के दौरान कहा कि प्रदेश में डिज्नीलैंड पार्क बन जाने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि मौजूदा वक्त में प्रदेश कृषि अर्थव्यवस्था से आगे निकल कर विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में अब हर साल तीन बार सूरजकुंड मेला मनाया जाएगा।

डिज्नीलैंड के लिए गुरुग्राम क्यों चुना गया ?
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सीएम नायब सैनी ने यह भी कहा कि गुरुग्राम में कई फॉर्च्यून कंपनियों के मुख्यालय हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देते हैं। गुरुग्राम में आने वाले दिनों में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी, ऐसे में प्रस्तावित डिज्नीलैंड प्रोजेक्ट के लिए गुरुग्राम सबसे आदर्श स्थान साबित होगा। बैठक में फैसला लिया गया है कि इस परियोजना के लिए पचगांव चौक के पास गुरुग्राम के मानेसर में भूमि को चिह्नित किया गया है।

आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
डिज्नीलैंड पार्क के लिए जिस जमीन को चिह्नित किया गया है, वह कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर स्थित है। यह परियोजना प्रदेश के आर्थिक विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि डिज्नीलैंड अगर भारत में अपना प्रोजेक्ट स्थापित करता है, तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी भारत में आएंगे और देश एवं प्रदेश के राजस्व भी बढ़ेगा।

500 एकड़ में बनेगा डिज्नीलैंड
भारत में अभी कोई ऑफिशियल डिज्नीलैंड पार्क नहीं है। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई में एक डिज्नीलैंड-प्रेरित मनोरंजन पार्क बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में भी 500 एकड़ में डिज्नीलैंड बनाने की योजना है। सरकार की ओर से NCR में 500 एकड़ भूमि पर एक भव्य डिज्नीलैंड बनाने की योजना की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

अब तक केवल 6 डिज्नीलैंड
परियोजना हरियाणा के पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी। मौजूदा समय मे पूरी दुनिया में केवल 6 डिज्नीलैंड पार्क हैं। दुनिया का पहला डिज्नीलैंड पार्क अनाहेम, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में बनाया गया था। फ्लोरिडा, पेरिस, टोक्यो, शंघाई, हॉन्गकॉन्ग में भी डिज्नीलैंड पार्क हैं। 6 डिज्नीलैंड पार्क के अलावा 6 डिज्नी पार्क भी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story