दिल्ली से गुरुग्राम की राह बनेगी आसान: यशोभूमि मेट्रो स्टेशन IFFCO चौक से होगा कनेक्ट, DMRC ने बनाई योजना

Delhi News Hindi
X

दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट खुले।  

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने यशोभूमि मेट्रो स्टेशन को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की योजना बनाई है। इस योजना को लेकर DMRC ने हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-25 में यशोभूमि मेट्रो स्टेशन को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करने का फैसला लिया है। DMRC ने इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार के साथ शेयर किया है। DMRC ने हरियाणा सरकार से इस मेट्रो लाइन की DPR तैयार करने के लिए मंजूरी की मांग उठाई है। इसे लेकर हरियाणा सरकार से विचार किया जा रहा है।

DMRC के प्रस्ताव के अनुसार, मेट्रो लाइन की लंबाई करीब 11 किलोमीटर होगी। यह लाइन यशोभूमि से शुरू होगी, जो भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर-23 में ताऊ देवीलाल पार्क के सामने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक की ओर जाएगी। DPR तैयार होने के बाद पता लग सकेगा कि इस मेट्रो लाइन पर कितने मेट्रो स्टेशन बनेंगे और इस पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा।

हालांकि यह तय हो चुका है कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की प्रस्तावित ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेक्टर-23 स्टेशन पर एक इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। इससे दिल्ली के उद्योग विहार, DLF साइबर सिटी, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सेक्टर-44 में बनी औद्योगिक और IT इकाईयों तक आसानी से पहुंच होगी। इस प्रोजेक्ट से गुरुग्रामवासियों को DMRC की दिल्ली एयरपोर्ट लाइन पर जाना आसान हो जाएगा। दिल्ली की ब्लू लाइन से द्वारका के सेक्टर-21 तक आना-जान आसान हो जाएगा।

हरियाणा के मुख्य सचिव ने क्या कहा ?

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का कहना है कि 17 सितंबर को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके निर्माण में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। वहीं दूसरी बैठक में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन की समस्या को दूर किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की ओर से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन को लेकर DLF साइबर सिटी के सामने प्रस्तावित किया जाएगा।

वहीं HSIIDC का कहना है कि अगर यह स्टेशन बनाया जाता है तो शंकर चौक पर ट्रैफिक की स्थित बन जाएगी। हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक मेट्रो निर्माण में आ रही समस्या, मेट्रो डिपो के निर्माण में आने वाली समस्या और सेक्टर 10 स्थित ऑटो मार्केट में कास्टिंग यार्ड को बनाने में मलबे की दिक्कत, जमीन अधिग्रहण से जुड़े विवाद को सुनकर मुख्य सचिव इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story