दिल्ली-गुरुग्राम जाने वाले 9 रास्ते बंद: रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम

Route diversion
X

रेवाड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे पर लगा जाम। 

पुलिस ने ट्रैफिक को NH-48 से NH-352 पर डायवर्ट किया है। पुलिस ने भारी वाहनों को 14 और 15 अगस्त को भी दिल्ली-गुरुग्राम जाने से बचने की सलाह दी है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कारण दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाली नौ एंट्री को बंद कर दिया गया है। इसके चलते रेवाड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कुंड से काठूवास तक भारी संख्या में मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों और स्कूली बसों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट, ट्रैफिक पुलिस कम

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए 12 अगस्त की शाम 5 बजे से 13 अगस्त दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली-गुरुग्राम की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। इसी वजह से रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर जाम लग गया। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं, लेकिन पुलिस फोर्स की कमी के कारण जाम को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। मौके पर मौजूद कम पुलिसकर्मी आड़े-तिरछे खड़े वाहनों को सीधा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

14 और 15 अगस्त को भी बंद रहेंगे रास्ते

पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे आने वाले दिनों में भी सावधानी बरतें। 14 अगस्त की शाम 5 बजे से 15 अगस्त दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहनों को दिल्ली और गुरुग्राम नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस ने भारी वाहनों को NH-48 की बजाय NH-352 का उपयोग कर जाने की सलाह दी है। जयपुर से दिल्ली या गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को NH-48 से NH-352 पर डायवर्ट किया है, ताकि ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके।

रेवाड़ी पुलिस ने ऐसे किया ट्रैफिक डायवर्ट

रेवाड़ी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कुंड के पास एक नाका लगाया है और वहां से ट्रैफिक को डायवर्ट कर रही है। वाहनों को डहीना और जाटूसाना होकर झज्जर के रास्ते दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा। हालांकि, कुछ वाहन चालक इस लंबे रास्ते से जाने की बजाय हाईवे पर ही वाहन खड़ा कर दोपहर 1:30 बजे के बाद रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे जाम और बढ़ रहा है। पुलिस ने यात्रियों से सहयोग करने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story