CM Flying Raid: गुरुग्राम में फूड सेफ्टी विभाग-सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 2000 किलोग्राम नकली पनीर खोया जब्त

Fake Paneer khoya
X

गुरुग्राम में नकली पनीर और खोया बरामद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CM Flying Raid in Gurugram: गुरुग्राम में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और सीएम फ्लाइंग की टीम ने नकली खोया और पनीर बरामद किया है। रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

CM Flying Raid in Gurugram: गुरुग्राम में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों टीमों ने मिलकर शहर के 12 से ज्यादा इलाकों में छापेमारी करके 2 हजार किलोग्राम नकली खोया और पनीर बरामद किया। टीम ने सोमवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फेस्टिव सीजन के चलते लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और सीएम फ्लाइंग की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के फर्रुखनगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने बस अड्डे के पास झज्जर रोड पर एक पिकअप वाहन से करीब 1000 किलोग्राम पनीर बरामद किया। आरोपी की पहचान ड्राइवर जुनैद के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पनीर पलवल के हथीन से लाया था। जब्त किए गए पनीर का टीम ने सैंपल टेस्ट लिया है।

दुकानदारों ने बंद की दुकानें
दुकानदारों को जब सीएम फ्लाइंग रेड के बारे में पता लगा, तो मार्केट में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। टीम ने झज्जर रोड पर यादव डेयरी पर छापेमारी की, यहां से टीम ने लगभग 700 किलोग्राम पनीर बरामद किया। छापेमारी के दौरान डेयरी मालिक सोनू सिंह मौके पर मौजूद थे। इसके बाद जांच के लिए पनीर का सैंपल लेब भेजा गया।

कार्रवाई के वक्त दुकान मालिक भी रहे मौजूद
दूसरी तरफ बस अड्डा रोड पर परवीन डेयरी की जांच के वक्त टीम ने 100 किलोग्राम पनीर और 60 किलोग्राम खोया बरामद किया। छापेमारी के दौरान दुकान मालिक धर्मपाल भी मौके पर मौजूद थे। बरामद किए गए सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी में सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, EHC मनोज कुमार और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार चौहान शामिल रहे।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने टीम की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है, उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि बाजार में प्योर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story