मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुग्राम को दी 208 करोड़ की सौगात: पेयजल, सड़क और शिक्षा की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

CM Nayab Saini
X

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। 

चंदू बुढेड़ा में 83.28 करोड़ की नई जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन और 55.05 करोड़ की लागत से पंचगांव-फर्रुखनगर डबल लेन मार्ग का जीर्णोद्धार भी शामिल है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने गुरुग्राम दौरे पर जिले के लिए विकास परियोजनाओं का खजाना खोल दिया। उन्होंने 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से पेयजल, सड़क और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर केंद्रित हैं, जो गुरुग्राम के विकास को नई गति देंगी।

महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें प्रमुख हैं:

• जल शोधन संयंत्र: चंदू बुढेड़ा में ₹83.28 करोड़ की लागत से बनी 100 एमएलडी क्षमता की नई जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया गया। यह गुरुग्राम की बढ़ती आबादी के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

• सड़क परियोजनाओं का जीर्णोद्धार: आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो प्रमुख सड़क मार्गों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हुआ। इनमें ₹55.05 करोड़ की लागत से निर्मित पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग और ₹13.18 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग शामिल हैं। ये सड़कें क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर करेंगी।

सोहना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का उद्घाटन

बीपीडीएस रोड से नुनेरा: ₹32.63 लाख की लागत से निर्मित।

लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड: ₹28.26 लाख की लागत से पूर्ण।

• जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड: ₹8.23 करोड़ की लागत से निर्मित।

नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

उद्घाटन के साथ ही सीएम सैनी ने भविष्य की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी :

• सड़क जीर्णोद्धार कार्य: सोहना विधानसभा में ₹13.34 करोड़ की लागत से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव और ₹16.56 करोड़ की लागत से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़कर विकास को बढ़ावा देंगी।

• शिक्षा के क्षेत्र में निवेश : बेहतर शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी:

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र : गांव दौलताबाद में ₹5.03 करोड़ और गांव धनवापुर में ₹2.39 करोड़ की लागत से बनने वाले स्कूल।

सोहना विधानसभा क्षेत्र : सोहना में ₹4.70 करोड़, गांव घामड़ोज में ₹3.40 करोड़ और गांव सिलानी में ₹3.12 करोड़ की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story