फर्जी बैंक कर्मी बनकर धोखाधड़ी: गुरुग्राम में खाते से 2.15 लाख रुपये उड़ाए, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर भेजा वॉट्सऐप लिंक

गुरुग्राम में खाते से 2.15 लाख रुपये उड़ाए, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर भेजा वॉट्सऐप लिंक
X
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर वॉट्सऐप पर लिंक भेजा, जिसमें आधार, पैन और मोबाइल नंबर जैसी निजी जानकारी भरने को कहा गया। जानकारी भरते ही उनका फोन हैक हो गया और 12 से 17 मई के बीच क्रेडिट कार्ड से 13 अलग-अलग लेनदेन में कुल 2 लाख 15 हजार 439 रुपये निकाल लिए गए।

गुरुग्राम जिले के मानेसर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को फर्जी बैंक कर्मी बनकर 2.15 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और वॉट्सऐप पर एक फिशिंग लिंक भेजकर पीड़ित के खाते से पैसे उड़ा लिए।

ठगी का शिकार हुए भरतपुर के गोकुल सिंह

घटना के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान आनंद नगर, भरतपुर निवासी गोकुल सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मानेसर की शंकर की ढाणी में किराए पर रहते हैं। गोकुल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और साइबर अपराधियों की तलाश जारी है। गोकुल सिंह ने पुलिस को बताया कि यह घटना 12 मई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे हुई। उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और उनसे कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकता है। ठग ने गोकुल सिंह के विश्वास को जीतने के बाद उन्हें वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। इस लिंक में उनसे आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जैसी निजी और संवेदनशील जानकारी भरने को कहा गया। गोकुल सिंह ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरी, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया।

खाते से निकल गए रुपये

गोकुल सिंह को तत्काल ठगी का एहसास नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद, जब उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट देखा, तो वे हैरान रह गए। 12 मई से 17 मई के बीच, उनके क्रेडिट कार्ड से 13 अलग-अलग लेनदेन किए गए थे, जिनके माध्यम से कुल 2 लाख 15 हजार 439.20 रुपये निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने बताया कि ठग द्वारा भेजा गया वॉट्सऐप लिंक और यहां तक कि वह नंबर जिससे कॉल आया था, उनके फोन से गायब हो चुके थे। अपनी ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। साइबर थाना मानेसर ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस की आम जनता से अपील और बचाव के उपाय

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर वॉट्सऐप पर लिंक भेजा, जिसमें आधार, पैन और मोबाइल नंबर जैसी निजी जानकारी भरने को कहा गया। जानकारी भरते ही उनका फोन हैक हो गया और 12 से 17 मई के बीच क्रेडिट कार्ड से 13 अलग-अलग लेनदेन में कुल 2 लाख 15 हजार 439 रुपये निकाल लिए गए।

इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर आम जनता को साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि :

• कोई भी बैंक कर्मचारी या वित्तीय संस्थान कभी भी वॉट्सऐप पर कोई लिंक भेजकर आपकी निजी जानकारी, जैसे आधार, पैन, क्रेडिट कार्ड नंबर, ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता है।

• ऐसी किसी भी अनजान कॉल या संदेश से बचें जो आपको किसी लिंक पर क्लिक करने या संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहे।

• यदि आपको अपने बैंक से संबंधित किसी कॉल या संदेश पर संदेह होता है, तो तुरंत अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या सीधे बैंक शाखा में जाकर जानकारी सत्यापित करें।

• किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले हमेशा सावधानी बरतें। ये फिशिंग लिंक हो सकते हैं जो आपकी गोपनीय जानकारी चुराने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं।

• अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें और उन्हें नियमित रूप से अपडेट करें।

• अपने बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की नियमित रूप से जांच करते रहें, ताकि किसी भी अनधिकृत लेनदेन का पता चलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए, नागरिकों को सतर्क रहना और डिजिटल लेनदेन में पूरी सावधानी बरतना बेहद महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story