Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई, इन इलाकों में मकान ध्वस्त

गुरुग्राम में बुलडोजर कार्रवाई की गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान जारी है, जिसकी वजह शहर में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुग्राम नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग प्रबंधन टीम द्वारा शहर में सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट के साथ सभी पब्लिक प्लेसेस पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
गुरुग्राम प्रशासन की ओर से शहर के मेफील्ड गार्डन, निर्वाण सेंट्रल रोड, इस्लामपुर, सेक्टर 38, सोहना रोड, बादशाहपुर, सुभाष चौक, संत रविदास मार्ग, लक्ष्मण विहार, रेलवे रोड और सेक्टर-47 जैसे मुख्य इलाकों में बुलडोजर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।
दुकानदारों और कब्जाधारियों को दी चेतावनी
गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन पर अधिकारियों ने कहा कि अवैध अतिक्रमण समेत सफाई अभियान भी चलाया गया है। प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटाने के साथ-साथ ठेले और स्टॉल भी जब्त किए हैं। इसके अलावा सरकारी जमीन पर बनाए गए निर्माण समेत शेड और टिन के शेड को भी हटाया गया है। MCG की प्रवर्तन टीम ने सामान बेचने वालों और निर्माण पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा सामान को जब्त करने का आदेश भी दिया है।
MCG आयुक्त ने क्या कहा?
MCG आयुक्त प्रदीप दहिया के मुताबिक पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गुरुग्राम को साफ, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम सड़कों और सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए काम में जुटी हुई हैं। लोगों से अपील है कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें और अतिक्रमण से दूर रहें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से शहर की सुंदरता और स्वच्छता को भी नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
