Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस इलाके में 250 मकानों पर बुलडोजर का खतरा, स्थानीय लोग जाएंगे कोर्ट

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में 250 मकानों पर बुलडोजर का खतरा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bulldozer Action Gurugram: गुरुग्राम में 250 मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर अदालत ले जाएंगे।

Bulldozer Action Gurugram: गुरुग्राम के सोहना में फिर से बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग अपने घरों को बचाने के लिए एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि गुरुग्राम के सोहना वार्ड नंबर 13 स्थित पहाड़ और पीर कॉलोनी में 250 मकान ऐसे हैं, जिनपर बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है। हरियाणा टूरिज्म निगम की करीब साढ़े 9 एकड़ जमीन पर इन कॉलोनियों में 250 मकान बने हुए हैं। इन मकानों में करीब एक हजार लोग रहते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकानों को गिराए जाने के खतरे ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस बार वे सभी अदालत में हरियाणा टूरिज्म निगम और वन विभाग दोनों को पार्टी बनाएंगे, ताकि यह पता लग सके जमीन का असली मालिक कौन है।

उन्होंने कहा कि अगर यह जमीन हरियाणा टूरिज्म निगम की है, तो वन विभाग ने पहले अवैध निर्माण के नोटिस क्यों जारी किए थे। अगर जमीन वन विभाग की है, तो अब टूरिज्म निगम की ओर से यह कार्रवाई क्यों हो रही है। स्थानीय लोग अदालत से इस विवादित जमीन के स्वामित्व का ठोस सबूत की मांग करेंगे।

अपने पक्ष को मजबूती से रखेंगे निवासी

वार्ड 13 के पूर्व पार्षद अनिल कुमार का कहना है कि, इस बार स्थानीय लोग पूरी तैयारी के साथ इस मामले को लेकर अदालत जाएंगे। मौजूदा समय में अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए निवासी वकीलों से सलाह ले रहे हैं। इसके अलावा लोग सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सबूत भी इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि मजबूती के साथ निवासी अदालत में अपना पक्ष रख सकें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story