गुरुग्राम: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 37 फेस दो, बीकानेर चौक के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। रविवार दोपहर को जब कुछ राहगीरों ने यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
यह घटना उस समय हुई जब बीकानेर चौक के पास का इलाका, जहां आमतौर पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। कुछ राहगीर जब वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। इस भयावह दृश्य को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया और सभी संभावित साक्ष्यों को इकट्ठा किया। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
जांच के सभी एंगल पर हो रही पड़ताल
इस मामले की जांच कर रहे सेक्टर 10 थाना के एसएचओ योगेश ने बताया कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। जिस तरह से शव पेड़ से लटका हुआ था, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद अपनी जान ली है। हालांकि, पुलिस किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रही है। एसएचओ ने बताया कि यह पता लगाने के लिए कि मौत का असली कारण क्या है, शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इसके अलावा, पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया है।
पहचान नहीं होने से बढ़ी चुनौती
पुलिस के सामने इस केस की सबसे बड़ी चुनौती मृतक की पहचान है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी युवक को नहीं पहचान पाया। बिना पहचान के, पुलिस के लिए यह पता लगाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि युवक कौन था, कहां से आया था और उसके साथ क्या हुआ था। इस चुनौती से निपटने के लिए, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि सीसीटीवी फुटेज से उन्हें कोई ऐसा सुराग मिल सकता है, जिससे यह पता चल सके कि मृतक घटनास्थल पर कब और कैसे पहुंचा था और घटना से ठीक पहले उसके साथ कौन था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो इस मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगी। रिपोर्ट से यह साफ हो जाएगा कि क्या युवक की मौत फांसी लगने से हुई है या फिर उसे पहले ही मार दिया गया था। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
