गो सेवा की मिली बड़ी सजा: बजरंग दल जिलाध्यक्ष पर ऑफिस में घुसकर 8-10 बदमाशों ने डंडों से हमला बोला, लहूलुहान किया

गुरुग्राम के बादशाहपुर में बजरंग दल जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा अस्पताल में उपचाराधीन व हमले की सीसीटीवी फुटेज।
गो सेवा की मिली बड़ी सजा : हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर इलाके में शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा पर दिन में दो बार जानलेवा हमले हुए। सुबह सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को हटाने के दौरान बदमाशों ने उन्हें घेरा, वहीं शाम को तो हद हो गई। उनके कार्यालय में 8-10 हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर लाठी व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें घसीटकर बाहर ले जाकर भी मारा गया। कार्यालय में बैठे अन्य कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया। इस हमले में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हमले की यह घटना कार्यालय में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कुल 8 से 10 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह हुआ था पहला हमला, पुलिस रही निष्क्रिय
आशीष शर्मा के मुताबिक, वह लंबे समय से गोरक्षा अभियान से जुड़े हैं और नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों से बेसहारा गायों को हटाने का कार्य कर रहे हैं। शनिवार सुबह निगम की टीम बादशाहपुर में इस कार्य में लगी हुई थी, जिसमें आशीष भी शामिल थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इन हमलावरों का संबंध उन लोगों से हैं जो अवैध डेयरियों का संचालन करते हैं और सड़कों पर गायों को खुला छोड़ देते हैं। आशीष के अनुसार, उन्होंने हमले की शिकायत तत्काल बादशाहपुर थाने में दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
शाम को कार्यालय में घुसकर किया गया हमला
दिन के दूसरे हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शाम करीब 4:30 बजे आशीष अपने कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तभी अचानक 8-10 युवक डंडों और लोहे की रॉड लेकर कार्यालय में घुस आए। उन्होंने आशीष पर गालियां देते हुए हमला बोल दिया और उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा। कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर आशीष को घसीटते हुए बाहर तक ले गए और वहां भी मारपीट जारी रखी।
हमले के पीछे वीडियो वायरल करने का गुस्सा
CCTV फुटेज में हमलावरों को यह कहते हुए सुना गया कि आशीष ने उनकी कोई वीडियो वायरल की थी, जिससे वे नाराज़ थे। हमलावर कह रहे थे कि वीडियो और फोटो वायरल करेगा क्या, आज सबक सिखाते हैं। यह भी संकेत मिल रहे हैं कि हमलावर पहले से सुनियोजित तरीके से आए थे और उनका मकसद सिर्फ धमकाना नहीं, बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाना था।
अस्पताल में भर्ती, संगठन ने जताया रोष
घटना के बाद आशीष शर्मा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है। संगठन ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे गो सेवा कार्य पर है। नेताओं ने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। हमले के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। FIR में दो मोनू, एक नवीन सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। बादशाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
