गुरुग्राम की बदलती तस्वीर: अमेरिकी यूट्यूबर हुआ साइबर हब का दीवाना, कहा - यह मियामी से भी बेहतर

गुरुग्राम का साइबर हब, जिसमें कई आउटलेट्स खुले हैं।
हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम शहर को लेकर दो बिल्कुल अलग-अलग राय सामने आई हैं। जहां एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम की गंदगी और जलभराव को लेकर नाराजगी जताई थी, वहीं एक अमेरिकी यूट्यूबर ने इसकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। अमेरिकी यूट्यूबर वैन बॉयज (Van Boys) ने गुरुग्राम के मशहूर साइबर हब का वीडियो बनाकर दिखाया कि यह शहर सिर्फ गंदगी और भीड़भाड़ वाला नहीं, बल्कि आधुनिक और खूबसूरत भी है।
उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा गंदे और प्रदूषित भारत में मियामी से भी बेहतर दिखने वाला साफ-सुथरा शॉपिंग आउटलेट है। क्या आप जानते थे कि भारत में ऐसा भी है? उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और गुरुग्राम की एक अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है।
अमेरिकी यूट्यूबर ने वीडियो में कहा
अपने वीडियो में वैन बॉयज ने गुरुग्राम के साइबर हब के खूबसूरत माहौल, बड़े रेस्टोरेंट और शॉपिंग आउटलेट्स को दिखाया।
• भारत झुग्गी-झोपड़ियों वाला नहीं : यूट्यूबर ने कहा भारत पूरी तरह से झुग्गी-झोपड़ियों और अत्यधिक आबादी वाला नहीं है। यह कचरे से भरा हुआ भी नहीं है। उन्होंने माना कि यहां कुछ वायु प्रदूषण जरूर है, लेकिन साइबर हब जैसी जगहें बेहद साफ-सुथरी हैं।
• खूबसूरत भारतीय महिलाएं : यूट्यूबर ने कहा कि यहां की भारतीय महिलाएं काफी सुंदर हैं और उन्होंने उनमें से बहुतों को देखा है।
• गलत जगहों पर जा रहा था : उन्होंने अपनी पिछली यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा मैंने भारत में पूरे महीने में ऐसा नहीं देखा, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से भारत में गलत जगह जा रहा था। यह अमेरिका जैसा दिखता है, दोस्तों, यह अमेरिका से भी बेहतर है।
• सो रहे हैं लोग : यूट्यूबर ने कहा कि लोग भारत को लेकर सो रहे हैं और सिर्फ वही देखते हैं जो गंदगी से भरा है, जबकि यहां बहुत सी ऐसी शांत और खूबसूरत जगहें भी हैं।
वैन बॉयज की यह तारीफ गुरुग्राम के लिए एक सकारात्मक संदेश है, जो इसकी आधुनिकता और विकास को दर्शाती है।
फ्रांसीसी महिला ने की थी सुअरों के घर से तुलना
करीब 15 दिन पहले, एक फ्रांसीसी महिला मैथिडे आर. ने सोशल मीडिया पर गुरुग्राम को लेकर कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि गुरुग्राम एक शानदार शहर हो सकता था, लेकिन यह एक बड़े कूड़े के ढेर में बदल गया है।
• बढ़ता गुस्सा और निराशा : मैथिडे ने लिखा था कि गुरुग्राम के लोगों में निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है। लोग बेहतर जीवन के लिए टैक्स देते हैं, लेकिन उस पैसे से अधिकारियों के महल बन रहे हैं।
• शहर छोड़ने पर मजबूर लोग : उन्होंने बताया कि उनके कई दोस्त इस गंदगी से परेशान होकर दिल्ली वापस जा रहे हैं या भारत छोड़ रहे हैं।
• प्रशासन पर सवाल : मैथिडे ने नगर पालिका पर भी सवाल उठाए थे कि आखिर कब तक पुराने जमाने की मशीनों से काम होता रहेगा और प्रकृति को प्रदूषित किया जाएगा, जबकि पड़ोसी देश स्वच्छता और विकास में आगे बढ़ रहे हैं।
गुरुग्राम के साइबर हब की खूबी
साइबर हब गुरुग्राम में एक लोकप्रिय जगह है, जो खाने-पीने, मनोरंजन और शॉपिंग के लिए जानी जाती है। यह नेशनल हाईवे-8 पर स्थित है और साइबर सिटी के पास है, जहां कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं। इस जगह पर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, पब और कैफे हैं, जहां लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने आते हैं। यह गुरुग्राम के आधुनिक और युवा कल्चर को दर्शाता है।
अमेरिकी यूट्यूबर की तारीफ और फ्रांसीसी महिला की आलोचना, दोनों ही गुरुग्राम के विरोधाभासी चेहरे को दिखाती हैं। एक तरफ आधुनिकता और विकास है, तो दूसरी तरफ गंदगी और अव्यवस्था की समस्या। यह देखना होगा कि प्रशासन इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या कदम उठाता है।
