Air India: गुरुग्राम में एयर इंडिया के एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन, एयरबस ने भी दिया सहयोग

Pilot Training Center
X

गुरुग्राम में एयर इंडिया के एडवांस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन।

Air India: गुरुग्राम में मंगलवार को एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस सेंटर में नए पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Air India: गुरुग्राम में एयर इंडिया और एयरबस ने मंगलवार को एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि यह सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। आने वाले 10 साल में यहां पर 5 हजार से ज्यादा नए पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि भारत में बढ़ रहे विमान सेवा विकास को गति मिल सके।

इस सेंटर का उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने किया। इस मौके पर एयरबस के वाणिज्यिक विमान विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन शेरर, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन और टाटा समूह, एयर इंडिया और एयरबस के अधिकारी मौजूद रहे।

12 हजार वर्ग फीट में बना है सेंटर
बताया जा रहा है कि यह सेंटर 12 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। सेंटर में 10 पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर (FFS),एडवांस क्लास और ब्रीफिंग रूम होंगे। यह सुविधा एयरबस A320 और A350 विमान परिवारों के पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार किया गया है। इसके पाठ्यक्रम को DGCAऔर EASA दोनों से मान्यता है।

एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जुर्गन वेस्टरमियर के मुताबिक मौजूदा समय में यहां पर एयरबस A320 के विमानों के लिए दो पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर की सुविधा है। बचे हुए 6 नए A320 सिम्युलेटर और 2 A350 सिम्युलेटर को स्थापित किया जाएगा।

नया ट्रेनिंग सेंटर बना

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन का कहना है कि एयर इंडिया 570 नए विमानों के ऑर्डर के साथ विस्तार की प्रक्रिया को पूरी करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में विमानन प्रशिक्षण अकादमी में नया पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया गया है।

कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया अब अपने पायलट ट्रेनिंग के इन्फ्रास्ट्रक्चर को गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल कर रहा है। इस एकेडमी की स्थापना 2004 में की गई थी। मौजूदा समय में यहां पर हर दिन 2 हजार से ज्यादा एविएशन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।

ट्रेनिंग में क्या-क्या शामिल होगा?
आने वाले कुछ सालों में सेंटर में पायलट, केबिन क्रू, ग्राउंड हैंडलिंग, इंजीनियरिंग और सुरक्षा कर्मचारियों समेत 50000 से ज्यादा एविएशन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने की संभावना है। विमानन अकादमी में सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रियाओं (SEP) पर गहन ट्रेनिंग के लिए सबसे बेहतर उपकरण की व्यवस्था है।

इसके साथ ही केबिन क्रू के लिए सर्विस ट्रेनिंग, ग्रूमिंग, साउंड और बोलने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ग्राउंड और सुरक्षा कर्मचारियों के ट्रेनिंग में प्रस्थान नियंत्रण, ग्राहक सेवा, हवाई अड्डे की सुरक्षा और रिफ्रेशर कोर्स जैसे प्रमुख कामों को शामिल किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story