गुरुग्राम: राधिका यादव हत्याकांड पर एक्टर इनामुल ने कहा- लव जिहाद के आरोपों से पहुंचा दुख

Love Jihad
X

शूटिंग करते इनामुल और राधिका। 

इनामुल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राधिका की मौत को हिंदू-मुस्लिम एंगल देकर मासूम लड़की की छवि खराब कर रहे हैं, उन्हें अभी तक जांच में शामिल नहीं किया है, फिर भी सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा।

गुरुग्राम की उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता की ओर से गोली मारकर की गई हत्या न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि अब यह एक सामाजिक और सांप्रदायिक विमर्श का कारण भी बन गया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राधिका के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए एक्टर इनामुल हक को 'लव जिहाद' के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे विवाद के बीच इनामुल हक ने तीसरी बार लाइव आकर अपनी सफाई दी है और भावुक होकर कहा है कि इस प्रकार के आधारहीन आरोपों ने उन्हें गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया है।

लव जिहाद के आरोपों पर इनामुल हक ने कहा

53 मिनट लंबे सोशल मीडिया लाइव में इनामुल हक ने साफ तौर पर कहा कि वह राधिका के सिर्फ को-एक्टर थे, न कि उनके प्रेमी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका और राधिका का रिश्ता पूरी तरह से प्रोफेशनल था और व्यक्तिगत नहीं। उन्होंने अपनी मां की कसम खाकर अपने रिश्ते की प्रकृति को लेकर लग रहे सवालों का जवाब दिया, जो उनकी बात की गंभीरता को दर्शाता है।

इनामुल ने यह भी कहा कि कुछ लोग इस हत्याकांड को हिंदू-मुस्लिम रंग देकर एक मासूम लड़की की मौत का मज़ाक बना रहे हैं। उनका कहना था जो लड़की अब इस दुनिया में नहीं है, उसके लिए सोशल मीडिया पर अभद्र बातें की जा रही हैं। यह बेहद अमानवीय है। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त कर कहा कि वे इस घटना से इतने विचलित हैं कि ठीक से खाना नहीं खा पा रहे और उन्हें नींद भी नहीं आती। यह उनकी मानसिक व्यथा को उजागर करता है।

सोशल मीडिया ट्रायल से गहरा आघात

इनामुल ने बताया कि वह अब तक तीन बार सफाई दे चुके हैं, फिर भी लोग उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने पहले मीडिया को इंटरव्यू दिया, फिर सोशल मीडिया पर बयान जारी किया, और अब यह तीसरी बार है जब उन्हें खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए कैमरे के सामने आना पड़ा। यह उनके लिए एक असहनीय स्थिति है।

उनका कहना है मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठे और आधारहीन हैं। न पुलिस ने मुझे बुलाया, न कोई नोटिस मिला। फिर भी मुझे सोशल मीडिया पर गुनहगार बनाया जा रहा है। यह सवाल उठाता है कि क्या सोशल मीडिया ट्रायल न्यायपालिका की भूमिका ले रहा है, जहाँ बिना सबूत के ही किसी को दोषी ठहरा दिया जाता है।

राधिका से पहली मुलाकात और ‘कारवां’ प्रोजेक्ट

इनामुल हक ने बताया कि राधिका यादव से उनकी पहली मुलाकात करीब ढाई साल पहले दिल्ली में एक टेनिस टूर्नामेंट में हुई थी। वहां वे एक प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, और राधिका की “कैमरा लुकिंग” से प्रभावित होकर उनकी टीम ने भविष्य में कोई मौका मिलने पर राधिका को शामिल करने की बात कही थी। बाद में जब ‘कारवां’ नामक एक म्यूजिक वीडियो का काम शुरू हुआ, तो राधिका को उसमें कास्ट किया गया।

परिवार की सहमति और राधिका का सीमित जुड़ाव

इनामुल का दावा है कि राधिका के माता-पिता इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते थे और राधिका की मां शूटिंग पर भी आई थीं। उन्होंने बताया कि शूटिंग सामान्य तरीके से हुई और उन्होंने राधिका को कोई शुल्क नहीं दिया, केवल आने-जाने का खर्चा दिया गया। यह इस बात का प्रमाण है कि उनके बीच कोई गोपनीय या आपत्तिजनक संबंध नहीं था। हालांकि, इनामुल इस बात से भी हैरान थे कि वीडियो रिलीज के बाद राधिका ने इसे प्रमोट नहीं किया। उन्होंने बताया कि रिलीज के तुरंत बाद राधिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उनके दादा जी का निधन हो गया है। शायद इसी कारण उन्होंने गाने का प्रचार नहीं किया।

एक वीडियो से अफवाहों का बाजार गर्म

इनामुल ने यह भी कहा कि राधिका ने कुछ समय बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। इस कारण इंटरनेट पर उनके साथ सिर्फ वही एक वीडियो मौजूद है, जो 'कारवां' नाम से था। उन्होंने यह तर्क दिया अगर राधिका का अकाउंट एक्टिव होता, तो लोगों को उनके बाकी काम भी दिखते। तब शायद मुझे इस तरह निशाना नहीं बनाया जाता। यह स्थिति सोशल मीडिया पर अधूरी जानकारी के आधार पर फैलने वाली अफवाहों के खतरे को उजागर करती है।

इनामुल की योजना और पुलिस जांच पर टिप्पणी

इनामुल ने बताया कि उन्हें ‘कारवां’ म्यूजिक वीडियो का परिणाम उतना अच्छा नहीं लगा था, इसलिए वे इसे किसी और बड़े अभिनेता के साथ फिर से बनाना चाहते थे। उनका कहना था कि शुरुआत में एक कनाडा निवासी अभिनेता यह रोल निभाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक असहमति के कारण उन्होंने अंतिम समय में मना कर दिया, जिसके बाद राधिका को मौका मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story