Slip Road: गुरुग्राम में बनेगा 200 मीटर लंबा स्लिप रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट

Gurugram News
X

गुरुग्राम में बनेगा 200 मीटर लंबा स्लिप रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Slip Road Built in Gurugram: गुरुग्राम में 200 मीटर लंबा स्लिप रोड बनाया जाएगा। रोड के बन जाने से यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Slip Road Built in Gurugram: गुरुग्राम में GMDA की ओर से 200 मीटर लंबा स्लिप रोड बनाने का फैसला लिया गया है। स्लिप रोड शहर के सेक्टर 75-75A के मेन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) की तरफ रोड बन जाने से हजारों वाहन चालकों को इसका फायदा होगा। यात्रियों को द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाते समय ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। GMDA के मुताबिक संभावना जताई गई है कि इस रोड को अगले सप्ताह तक बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।

बारिश के दिनों में मिलेगी राहत

जानकारी के मुताबिक, खेड़की दौला टोल बचाने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में गाड़ियां सेक्टर-76-77 और सेक्टर-75-75ए के मेन रोड से SPR होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाते हैं। मेन रोड से SPR को कनेक्ट करने के लिए एक स्लिप रोड है, जिसकी लंबाई 30 मीटर थी।

ऐसे में सेक्टर-75-75ए की मेन रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले ड्राइवरों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनो मानसून सीजन में SPR पर यह स्लिप रोड, नीचे से निकल रही बरसाती पानी की निकासी की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से धंस गई थी, जिसमें शराब से भरा ट्रक भी फंस गया था।

वाहनों का दबाव कम होगा
सड़क धंसने के वक्त GMDA के अधिकारियों ने पाया कि सेक्टर-75-75ए की मेन रोड पर वाहनों का दबाव ज्यादा है। इस सड़क से द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाने वाले चालकों की संख्या भी ज्यादा है। ड्राइवरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए GMDA ने सड़क पर करीब 200 मीटर पहले से एक नई स्लिप रोड बनाने की योजना बनाई है। दो लेन की इस स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु हो चुका है।
GMDA के मुख्य अभियंता ने क्या कहा ?

GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ का कहना है कि, सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क को एसपीआर से कनेक्ट करने के लिए करीब 200 मीटर लंबी स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। आने वाले दिनों में स्लिप रोड को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बन जाने से ड्राइवरों को फायदा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story