Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के 46 इलाकों में 2 दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल

गुरुग्राम में पेयजल संकट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के दर्जनों इलाकों में लोगों को 2 दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने लोगों को पानी का सही इस्तेमाल करने और पानी को बेवजह व्यर्थ न करने की सलाह दी है। GMDA का कहना है कि नई पाइप लाइन को जोड़ने और मरम्मत के चलते लोगों को पानी की सप्लाई नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के बसई गांव में पाइप लाइन को जोड़ने और मरम्मत का काम किया जाएगा। दरअसल GMDA के चंदू बुढेड़ा बूस्टिंग स्टेशन से निकल रही 1600 MA क्षमता की पाइपलाइन में नई पाइप लाइन को कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पाइपलाइन की मरम्मत भी की जाएगी। मरम्मत कार्य के चलते 46 इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
कब शुरू होगा काम ?
पाइपलाइन को जोड़ने और मरम्मत का काम 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा। मरम्मत कार्य 5 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगा। यानी लोगों को 4 और 5 दिसंबर को जल संकट का सामना करना पडे़गा। सेक्टर-51 में स्थित बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी। इस बूस्टिंग स्टेशन की सहायता से सेक्टर-37, सेक्टर-42 से लेकर 74 तक इसके साथ ही बादशाहपुर और खांडसा गांव में पानी की सप्लाई होती है।
GMDA के अभियंता ने दी सलाह
GMDA के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा का कहना है कि, 'गुरुग्राम के न दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में लोगों को पीने के पानी का संभलकर इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही आमजन से अपील है कि वे पहले ही पानी स्टोर करके रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
