डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी थार: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरग्राम में भीषण हादसा, 5 की मौत; जानें कौन हैं मृतक

Gurugram Accident, Delhi Jaipur Highway, Road Accident, Gurgaon News
X
गुरुग्राम: दिल्ली जयपुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त थार कार। 
दिल्ली जयपुर हाइवे पर गुरुग्राम के पास झाड़सा चौक के पास तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई। हादसे में 3 युवतियों समेत 5 की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल। जानें ताजा अपडेट।

Gurugram thar Accident: गुरुग्राम में शनिवार (27 सितंबर) सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार थार SUV कार डिवाइडर से टकराते हुए कई बार पलटी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा चौक के पास तड़के करीब 4:30 बजे हुई इस भीषण दुर्घटना में तीन युवतियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष। 5 की मौत हो गई और एक घायल है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है।

तेज रफ्तार ने ली 5 जिंदगियां

हादसे में शामिल कार यूपी नंबर (UP81 CS 2319) की एक काली रंग की थार थी, जो दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

6 लोग थे सवार, केवल एक बचा

सूत्रों के मुताबिक, कार में तीन युवक और तीन युवतियां कुल छह लोग सवार थे। चार की मौके पर मौत हो गई (दो युवक, दो युवतियां)। जबकि, एक युवती ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक युवक की हालत बेहद गंभीर है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौन थे मृतक?

  • पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त थार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ RTO में रजिस्टर्ड है। मृतकों में एक हरियाणा का युवक शामिल है। जबकि, अन्य सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
  • इनमें रायबरेली की प्रतिष्ठा मिश्रा, सोनीपत, हरियाणा का गौतम, उत्तर प्रदेश की लावण्या (26) और सोनी शामिल हैं। बुलंद शहर का कपिल शर्मा (28) घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारों को सूचित कर मामले की जाँच की जा रही है।
  • एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है। वह रायबरेली के जज की बेटी थी। मृत मृतकों के हाथों पर क्लब बैंड थे। ऐसे में आशंका है कि देर रात यह लोग क्लब पार्टी से घर लौट रहे होंगे।

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, क्षतिग्रस्त थार को हटाकर ट्रैफिक सामान्य कराया गया। पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच जारी है और मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और पल भर में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। कार की हालत देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं था कि हादसा कितना गंभीर था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story