Gurugram Tesla Center: 'हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों का हब...,' टेस्ला सेंटर के उद्घाटन पर बोले सीएम सैनी

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में सीएम सैनी ने टेस्ला एक्सपीरियंस हब का उद्घाटन किया।  

Gurugram Tesla Center: गुरुग्राम में सीएम सैनी ने आज टेस्ला एक्सपीरियंस हब का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में सीएम सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

Gurugram Tesla Center: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज 27 नवंबर वीरवार को गुरुग्राम में टेस्ला एक्सपीरियंस हब का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने टेस्ला को हरियाणा के लिए गौरव बताया। कार्यक्रम में सीएम सैनी ने यह भी कहा कि साइबर सिटी गुरुग्राम को विकास की नई मंजिल मिलने जा रही है। यह हरियाणा का पहला टेस्ला सेंटर है, जिसे गुरुग्राम में खोला गया है।

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि हरियाणा अब देश-विदेश के निवेशकों का मुख्य हब बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को विकास की नई ऊंचाइ मिली है और हरियाणा इस रेस में सबसे आगे चल रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा का निर्यात केवल 70 हजार करोड़ रुपए था, जो अब 2025 में 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए पार कर चुका है।

पिछले 11 सालों में हरियाणा में हुए औद्योगिक विकास पर सीएम सैनी कहा कि हरियाणा प्रमुख उद्योगों का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। प्रदेश में 12 लाख 20 हजार 872 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को स्थापित किया गया है। औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को लागू किया गया है, वहीं अलग से MSME विभाग का भी गठन भी किया है। सीएम सैनी ने कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस को और कम करने के लिए औद्योगिक प्लॉटों के लिए विशेष लीजिंग पॉलिसी बनाने का फैसला लिया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलेगी मजबूती

सीएम सैनी कहा कि हरियाणा के विकास में टेस्ला का अहम योगदान होगा। टेस्ला सेंटर के उद्घाटन से गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में टेस्ला जैसी ग्लोबल कंपनी की शुरूआत से यह पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है।

सेंटर में 14 कार डिस्प्ले

टेस्ला के सेंटर में मॉडल Y की लाइव डिस्प्ले समेत अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और सर्विस बे होंगे। यहां अभी 14 कार डिस्प्ले की गई हैं। जिनमें से कई कारों को आज डिलीवर किया जाएगा। इसके साथ-साथ 250 किलोवाट तक की क्षमता वाले सुपर चार्जर भी शुरू किए जाएंगे।

कंपनी का कहना है कि अगले 6 महीनों में गुरुग्राम-दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा डेस्टिनेशन चार्जर और 8 सुपर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दो सालों में टेस्ला की CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) असेंबली यूनिट लगने की संभावना है। जिससे युवाओं को हजारों हाई-टेक रोजगार मिलेगा।

अधिकारियों का कहना है कि टेस्ला की एंट्री से न सिर्फ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बल मिलेगा। बल्कि बैटरी मैन्युफैक्चरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टार्टअप्स को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा। गुरुग्राम पहले से ही देश का ऑटोमोटिव R&D हब है, टेस्ला का आना इसे और मजबूत करेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story