Excise Revenue: हरियाणा के इस जिले ने दिया सबसे ज्यादा राजस्व, फरीदाबाद समेत इन शहरों को फिर छोड़ा पीछे

गुरुग्राम बना हरियाणा का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला।
Haryana Excise Revenue: हरियाणा का गुरुग्राम सबसे ज्यादा आबकारी राजस्व देने वाला जिला बन गया है। इस बार गुरुग्राम ने प्रदेश को करीब 3,875 करोड़ रुपये का राजस्व दिया है, जिसे राज्य के कुल आबकारी राजस्व का करीब 27% माना गया है। ऐसा माना गया है कि यह राजस्व हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग से मिलने वाला 14,342 करोड़ रुपये के अब तक का सबसे सबसे ज्यादा संग्रह का हिस्सा है।
दूसरे जिलों ने कितना दिया राजस्व ?
गुरुग्राम के अलावा प्रदेश को फरीदाबाद (1,696 करोड़), सोनीपत (1,066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़) और हिसार ने 615 करोड़ रुपये का राजस्व दिया है। गुरुग्राम ने इन सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह सफलता राज्य की नई आबकारी नीति और शराब की खुदरा नीलामी में बढ़ोतरी का रिजल्ट है। इस उलब्धि को सरकार के लिए काफी सराहनीय माना गया है।
दूसरी तरफ गुरुग्राम जैसे बड़े जिलों में नियमों के उल्लंघन के मामले भी सामने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई प्रीमियम आबकारी क्षेत्र आरक्षित मूल्य से काफी कम दर पर दिए गए हैं। उन्होंने यह दावा किया है कि यह आरोपियों की मिलीभगत का परिणाम है, जिसकी वजह से राजस्व को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
पिछले साल की तुलना में ज्यादा बढ़ोतरी
आबकारी विभाग की आय में इस साल 13.25% की बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने अपना 61,950 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य पार करके 63,371 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 102.3%) हासिल किए हैं। इस आय से 39,153 करोड़ रुपये स्टेट GST और 12,701 करोड़ रुपये आबकारी शुल्क मिले हैं। बता दें कि इस साल हरियाणा सरकार का अनुमानित कुल राजस्व 1,16,639 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है।
शराब की दुकानों को लाइसेंस दिए
आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह के मुताबिक प्रदेश में 1,194 आबकारी क्षेत्रों की सफल नीलामी और 2,388 खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में नीलामी समय से पहले और पारदर्शिता के साथ पूरी हुई है। उन्होंने इस सफलता का क्रेडिट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों और राज्य की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दिया है।
