Government schools in Haryana: सरकारी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को IIT व NDA की देंगे फ्री कोचिंग, PTM भी होगी

govt schools iit nda free coaching
X

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सीएम नायब सिंह सैनी से चर्चा करते हुए। 

हरियाणा के सरकारी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को अब IIT व NDA जैसी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाएगी। कुछ ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। सफलता मिलने पर पूरे प्रदेश में लागू होगा।

Government schools in Haryana : हरियाणा में सरकारी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब फ्री कोचिंग दी जाएगी। स्कूल के बाद उन्हें योग्य शिक्षकों के द्वारा आईआईटी, एनडीए व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। अभी यह प्रोजेक्ट कुछ ब्लॉक में होगा और सफल रहा तो इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा। अभी प्रदेश में सुपर 100 कार्यक्रम के तहत 400 बच्चों को IIT JEE व NEET की फ्री कोचिंग दी जा रही है। नई योजना से इसे भी विस्तार मिलेगा।

सरकारी स्कूलों में भी टीचर-पेरेंट मीटिंग होगी

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में इस बारे में दिशा-निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार लाना व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अभिभावकों-शिक्षकों की बैठक करने की योजना है। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षा के स्तर की जानकारी होगी और वे बच्चों की शिक्षा में और गुणवत्ता लाने में सहयोग कर सकें।

स्कूलों में दिया जाएगा खेलों का सामान, समीक्षा होगी

शिक्षामंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों का विश्व भर में खेलों में डंका बजा हुआ है। हमारे खिलाड़ी ही ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स व कामनवेल्थ खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीत रहे हैं। खिलाड़ियों की स्कूल टाइम से ही खेल की नींव मजबूत होती है। इसलिए सरकारी स्कूलों में न सिर्फ खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि खेलों का ज्यादा से ज्यादा सामान भी मुहैया करवाया जाएगा। जो खेल का सामान स्कूलों को पहले दिया गया है, शिक्षक उसे खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए दें। वे इसकी स्वयं समय-समय पर समीक्षा भी करेंगे। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग में होगा हिंदी में काम

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है। हरियाणा प्रदेश भी हिंदी भाषी है। शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाए। इसमें कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मिल की योजना में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सेहत पर भी ध्यान दिया जा रहा है और उन्हें पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विनीत गर्ग, एलीमेंट्री एजुकेशन के निदेशक विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक जितेंद्र दहिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सुपर 100 कार्यक्रम में भी 400 बच्चों को मुफ्त कोचिंग

हरियाणा में सरकारी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों के लिए IIT JEE व NEET की मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए सुपर 100 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होता है। करीब 400 विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र में रखकर इन परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह योजना शुरू करवाई थी।

172 मेधावी विद्यार्थियों ने बाजी मारी

इस वर्ष भी सुपर-100 के 193 विद्यार्थियों में से 72 विद्यार्थियों ने आईआईटी और जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता पाई है। इनमें सामान्य श्रेणी के 37, पिछड़ा वर्ग के 20 और अनुसूचित जाति के 30 विद्यार्थी हैं। सरकारी स्कूलों की 24 बेटियों ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की। वहीं, सुपर-100 के तहत कोचिंग लेने वाले 100 बच्चों ने NEET (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) में सफलता हासिल की है। सफल विद्यार्थियों में 72 छात्राएं हैं। इनमें 600 से अधिक अंक पाने वाली एक छात्रा और 500 से ऊपर अंक वाले 10 विद्यार्थी शामिल हैं। 450 से ऊपर 27 विद्यार्थी रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story