कुरुक्षेत्र में महिला दरोगा व गार्ड ने रेंजर को पीटा: दोनों सस्पेंड, एफआईआर भी हुई

पिहोवा में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते डिप्टी स्पीकर मिढा। फाइल फोटो।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में वन विभाग के दफ्तर में 30 अक्टूबर को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढा की मीटिंग के बाद हाईवोल्डेज ड्रॉमा देखने को मिला। रेंजर वीरेंद्र सिंह अपने दफ्तर में सीएम विडों व अन्य विभागों के पेंडिंग मामलों को लेकर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान दरोगा राजबाला व गार्ड राजू दफ्तर में आए और दफ्तर में घुसे और गालीगलौच करने लगे। जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दरोगा राजबाला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान गार्ड राजू ने भी हाथापाई करते हुए उस पर कुर्सी से हमला किया। शिकायत के बाद विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है तथा दोनों के खिलाफ सिटी थाना में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोटिस देने पर भड़के गार्ड
रेंजर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले जब विभाग के उच्चाधिकारी दफ्तर के दौरे पर आए तो गार्ड राजू ड्यूटी पर नहीं मिला। जिस कारण गार्ड राजू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसी बात से नाराज होकर ही राजू ने दरोगा राजबाला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। राजू इससे पहले भी उनके साथ बदतमीजी कर चुका है। रेंजर ने बताया कि एसडीएम में डिप्टी स्पीकर के साथ मीटिंग के बाद वह अपने दफ्तर में दरोगा धर्म सिंह, पंकज, टेकचंद व अन्य कर्मचारियों के साथ सीएम विडों व अन्य लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। अचानक राजू व राजबाला दफ्तर में घुसे और गालीगलौच शुरू कर दी। फिर अचानक पर्सनल मैटर पर बात करने के लिए धर्मसिंह को बाहर खींच लिया। जब उसने समझाने का प्रयास किया तो राजबाला ने उसे थप्पड़ मारा और राजू ने कुर्सी से हमला कर दिया। दफ्तर में मौजूद स्टाफ ने उन्हें बचाया। इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
रेंजर की शिकायत पर केस दर्ज
पिहोवा सिटी थाना एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने रेंजर वीरेंद्र की शिकायत पर दरोगा राजबाला व गार्ड राजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
