टोहाना चिट फंड घोटाला: 60 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तीन साल बाद चार आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र को जेल भेजा

60 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तीन साल बाद चार आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र को जेल भेजा
X

टोहाना चिट फंड घोटाले के आरोपी पिता-पुत्र।

हरियाणा के फतेहाबाद में तीन साल पहले हुए 60 करोड़ रुपये के चिट फंड घोटाले में अब 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता व पुत्र को रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

टोहाना चिट फंड घोटाला : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में चिटफंड कंपनी के जरिये सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इकोनॉमिक सेल की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को जमानत मिल गई, जबकि कर्मवीर और नीटू को हिसार जेल भेज दिया गया है।

दो को जमानत, दो को रिमांड पर लिया

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के अनुसार, शिकायतकर्ता साहिल के बयान पर पुनिया चिटफंड मामले में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले सुरेंद्र कुमार और कृष्ण को गिरफ्तार किया। जांच के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद कर्मवीर पुनिया और जयदीप उर्फ नीटू को गिरफ्तार के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा लिया। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं।

तीन साल पहले छह पर दर्ज करवाया था केस

करीब तीन साल पहले टोहाना के सैकड़ों लोगों ने कर्मवीर पुनिया सहित उसके परिवार के छह लोगों पर शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। आरोप था कि इन्होंने चिटफंड कंपनी बनाकर सैकड़ों लॉटरी के जरिये 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। तब से मामला ठंडे बस्ते में था। आरोपी खुलेआम घूम रहे थे। हाल ही में एसपी सिद्धांत जैन के टोहाना दौरे के दौरान पीड़ितों ने शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। एसपी के तुरंत एक्शन के बाद पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी होनी है। पुलिस द्वारा उन पर भी जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।

नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर बनाते थे दबाव

शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने के माहिर परिवार को पुलिस नेताओं के दबाव में गिरफ्तार नहीं कर रही थी लेकिन अब एसपी सिद्धांत जैन ने तुरंत कार्रवाई की है। पीड़ित साहिल, मन्नू सिंगला, संजय, सुशील, जतिन ने कहा कि तीन साल से ठंडे बस्ते में पड़े मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई की है। अब न्याय की उम्मीद जगी है। पुलिस को जल्द आरोपियों की संपति को अटैच करके न्याय दिलाना चाहिए तथा बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story