बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: उत्तराखंड में हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार पर गिरे पत्थर, महिला की मौत, दो घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार पर पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर आ गिरा। इस भयावह हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जोशीमठ के पातालगंगा के पास हुई घटना
यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ क्षेत्र के पातालगंगा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यह श्रद्धालु आज सुबह ही बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर अपने गृह राज्य लौट रहे थे। पत्थरों की चपेट में आई कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसी बीच, बद्रीनाथ के ही मंचकुंड गुफा के पास एक और हादसे की खबर मिली है, जहां पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में एक टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उन्होंने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश, तब तक कार सवार महिला की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने बताया कि पहाड़ी से कार पर इतनी बड़ी चट्टान गिरी कि कार पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में पाया गया कि एक बलेनो कार पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी। कार में कुल तीन लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल एक पुरुष और एक बच्चे को तत्काल बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतका के शव को जिला पुलिस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतक महिला की पहचान शिल्पा (36) के रूप में हुई है। घायलों में अंकित (पुत्र श्री बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा) और ख्वाहिश (10), जिनका पता भी फतेहाबाद, हरियाणा ही है, शामिल हैं। यह घटना पहाड़ों में यात्रा करते समय भूस्खलन और पत्थर गिरने के खतरों को एक बार फिर उजागर करती है। अधिकारियों ने यात्रियों से पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। घायलों का इलाज जारी है और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द स्वस्थ होंगे।
