फतेहाबाद में नंगे चोर: रतिया की गलियों में चोर नग्न घूमते हैं बेखौफ, लोगों ने थाना घेरा

फतेहाबाद के रतिया में नंगे चोरों से परेशान लोग प्रदर्शन करते हुए।
फतेहाबाद में नंगे चोर : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में रविवार रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब वार्ड-4 और वार्ड-5 के सैकड़ों लोगों ने थाने को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले करीब एक महीने से मोहल्ले में कुछ युवक देर रात नग्न अवस्था में घूम रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रात को करीब 400 लोग थाना परिसर में जुट गए।
वार्डवासियों ने पकड़ा संदिग्ध, पुलिस के हवाले किया
रविवार देर रात गली में निगरानी कर रहे मोहल्लावासियों ने करीब 55 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह मजदूरी करता है और दुकान से सामान लेने आया था। लेकिन वार्डवासियों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और सामने लाए बिना आरोपी को बदल सकती है। इसी को लेकर थाने के बाहर हंगामा हुआ।
CCTV फुटेज में अलग युवक, शक और गहराया
मामले को और जटिल बना रहा है हाल ही में सामने आया ढाई मिनट का वीडियो, जिसमें एक युवक गली से नग्न अवस्था में निकलता दिख रहा है। फुटेज में युवक अपने सिर पर अंडरवियर रखे नजर आता है और करीब 20-30 मीटर दूर जाकर उसे पहन लेता है। इसके बाद वह चौराहे पर रुककर आसपास का मुआयना करता है और एक घर के गेट पर चढ़कर झांकने की कोशिश करता है। पकड़े गए व्यक्ति की उम्र और हुलिया इस फुटेज में नजर आए युवक से मेल नहीं खाता। इससे वार्डवासियों की शंका और गहरी हो गई है कि पुलिस असली आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही।
महिलाओं में डर, कपड़े गायब होने की शिकायतें
वार्ड-4 निवासी जोगराज सिंह और कई महिलाओं का कहना है कि यह सिलसिला करीब एक महीने से चल रहा है। नग्न घूमने वाले युवक खासकर महिलाओं के कपड़े उठा ले जाते हैं। इस कारण महिलाओं और बच्चियों में भय का माहौल है। रात होते ही लोग घरों के बाहर चौकसी करने को मजबूर हैं।
SHO का बयान, धारा 172 के तहत डिटेन
रतिया थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और मजदूरी करता है। उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 172 के तहत हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद यदि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया जाएगा। SHO ने वार्डवासियों को समझाया कि कानूनन किसी भी आरोपी को भीड़ के सामने नहीं लाया जा सकता। हालांकि 5-10 लोगों को कस्टडी में दिखाने की पेशकश की गई।
देर रात खत्म हुआ हंगामा
वार्ड पार्षद हैप्पी सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद रात करीब साढ़े दस बजे हालात शांत हुए। तब जाकर वार्डवासी अपने-अपने घरों को लौटे। फिलहाल CCTV फुटेज की जांच जारी है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
