फतेहाबाद में वर्दी पर दाग: नाइट गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप, जांच के आदेश

Night Patrol
X

फतेहाबाद में पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत। 

शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पुलिसकर्मियों पर शाम की सैर पर निकली सास-बहू से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी बाइक पर सवार थे और उन्होंने महिलाओं का घर तक पीछा किया। महिलाओं के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों को घेरकर पकड़ लिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के कारण सुर्खियों में है, जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को नशे की हालत में देखा जा सकता है। महिलाओं के परिवार वालों ने इस मामले में स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

सोसाइटी के आसपास काफी चहल-पहल थी

यह घटना शुक्रवार रात की है जब फतेहाबाद निवासी एक युवक की मां और पत्नी खाना खाने के बाद अपनी सोसाइटी के बाहर टहल रही थीं। सोसाइटी के आसपास काफी चहल-पहल थी और कई अन्य लोग भी टहल रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सड़क किनारे खड़े हो गए। युवक के अनुसार जब उसकी मां और पत्नी वहां से गुजरीं तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गलत नजर से देखा। महिलाओं ने उनकी नीयत भांप ली और तेजी से अपने घर की ओर बढ़ने लगीं।

पुलिसकर्मियों ने किया पीछा, लोगों ने घेरा

युवक का आरोप है कि जब महिलाएं तेजी से घर की तरफ बढ़ीं तो पुलिसकर्मियों ने बाइक से उनका पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते देख महिलाएं घबरा गईं और जोर-जोर से शोर मचाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए और महिलाओं से पूरी बात पूछी। जब लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया, तो वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लोगों ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों ने पहले तो अपनी वर्दी का रौब दिखाया। जब भीड़ बढ़ गई तो वे बहाने बनाने लगे कि वे किसी अपराधी का पीछा कर रहे थे।

नशे का आरोप और वायरल वीडियो

इस दौरान भीड़ ने दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग पुलिसकर्मियों से पूछताछ करते दिख रहे हैं। लोगों का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और बात करते समय उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। यह वीडियो इस घटना का एक महत्वपूर्ण प्रमाण बन गया है, जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि नहीं हुई

इस मामले पर फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धांत जैन ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिन पर आरोप लगा है वे होमगार्ड विजय सिंह और नीरज हैं और वे नाइट ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे। शिकायत के बाद दोनों को नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। एसपी के अनुसार, मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में उनके पास कोई वीडियो नहीं आया है और न ही महिलाओं का पीछा करने या अनुचित व्यवहार का कोई ठोस सबूत दिया गया है। हालांकि, पुलिस चौकी में एक शिकायत जरूर दर्ज की गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसपी जैन ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story