स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर विवाद: हिंदू लड़की से नमाज पढ़ने की एक्टिंग करवाने पर हुआ बवाल

हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में नमाज पढ़ाने की एक्टिंग करवाने पर हुआ बवाल।
X

हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में नमाज पढ़ाने की एक्टिंग करवाने पर हुआ बवाल। 

हरियाणा के फतेहाबाद में एक प्ले स्कूल में हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हिंदू नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल में हिंदू बच्ची से नमाज पढ़वाई गई।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर विवाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना शहर के एक प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार किए गए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विवाद हो गया। इसमें हिंदू बच्ची को नमाज पढ़ने की एक्टिंग सिखाई गई और मुस्लिम परिधान सिलवाने को कहा गया। इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल को मिलने पर हंगामा हो गया।

बच्ची के परिजनों ने ड्रेस पर आपत्ति जताई

विश्व हिंदू परिषद के जिला विशेष संपर्क प्रमुख इंद्राज सिंह व बजरंग दल के प्यारे लाल, राजा राम और राजेश कुमार के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब बच्ची के परिजनों ने उसके कपड़ों और गतिविधियों पर सवाल उठाया। हिंदू परिषद व बजरंग दल का आरोप है कि बच्ची को स्कूल में नमाज पढ़ने की प्रक्रिया सिखाई गई और मुस्लिम पहनावा तैयार करवाया गया। इसकी सूचना स्थानीय हिंदू संगठनों तक पहुंची, जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर प्रबंधन से सवाल-जवाब किए।

स्कूल प्रबंधन ने हंगामा होने पर माफी मांगी

विवाद बढ़ता देखकर स्कूल प्रबंधन ने स्थिति संभालने की कोशिश की। प्ले स्कूल प्रबंधन ने घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह किसी धार्मिक प्रचार के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में कराया गया था, लेकिन यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। इसके बावजूद हिंदू संगठनों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों पर किसी भी तरह का धार्मिक प्रभाव नहीं डाला जाना चाहिए, खासकर जब वे इतनी छोटी उम्र में हों। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं दोहराई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के लिए कार्यक्रम था

प्ले स्कूल के संचालक जंयत खुराना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों के अलग-अलग एक्टिविटी कार्यक्रम को लेकर तैयारी करवाई गई थी। परंतु एक एक्टिविटी धर्म से संबंधित होने के कारण हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने आपत्ति जताई तो हमने गलती स्वीकार कर ली है। इसलिए मामले पर अब कोई विवाद नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story