रतिया में स्कूल वैन चालक की हत्या: पैसों के विवाद में आरोपी ने दिया डंडों से पीट पीट कर वारदात को अंजाम

Station in-charge talking to the family members of the deceased at the government hospital in Ratia.
X
रतिया के सरकारी अस्पताल में मृतक के परिजनों से बातचीत करते थाना प्रभारी।
फतेहाबाद में पैसों के विवाद में एक व्यक्ति की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रतिया/फतेहाबाद: पैसों को लेकर चल रहे विवाद में रतिया में एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या ( Murder) कर दी। इस बारे सूचना मिलते ही थाना शहर रतिया प्रभारी रणजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के लड़के के बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

मकान को गिरवी रखकर लिए थे रुपए

गांव नथवान निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता गुरमेल सिंह को घर पर पैसों की जरूरत थी। इस कारण माता मनजीत कौर के नाम 15 मरले के मकान को नारायण सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 रतिया के पास चार लाख रुपए में गिरवी रखा था। इसकी पूरी कानूनी कार्यवाही रतिया तहसील में करवाई गई थी, जिसमें मूल रकम का ब्याज व किराया बराबर रहेगा। इसके बाद आरोपी को एक लाख 15 हजार रुपए दे दिए थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नारायण सिंह उनके घर पर पैसे लेने आया और मां मनजीत कौर के साथ गाली-गलौच की।

डंडों से पीट पीट कर की हत्या

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पिता गुरमेल सिंह जब घर पहुंचे तो नारायण सिंह ने उन पर डंडों से हमला कर दिया और मारपीट की। नारायण सिंह ने गुरमेल सिंह के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल गुरमेल सिंह को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारायण सिंह ने उसके पिता पर हमला कर उनकी हत्या की है, जबकि उसकी माता के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में रतिया पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story