फतेहाबाद के 40 गांवों की रात होगी रोशन: गांव इंदाछोई व ठरवां में बनेगा नया 33 केवी सब स्टेशन, बिजली की समस्या होगी दूर  

33kV substation under construction in village Hasanga, Fatehabad.
X
फतेहाबाद के गांव हसंगा में निर्माणधीन 33केवी सब स्टेशन।
फतेहाबाद में दो गांवों के अंदर बिजली निगम की तरफ से नए 33केवी सब स्टेशनों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे 40 गांवों को लाभ होगा।

फतेहाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गर्मियों में बिजली किल्लत न हो, इसके लिए निगम दो गांवों में नए सब स्टेशन (Sub Station) बनाने जा रहा है। गांव इंदाछोई व ठरवां में सब स्टेशन चालू हो जाने के बाद 20 गांवों को फायदा होगा, जबकि दो सब स्टेशनों पर लोड भी कम हो जाएगा। यानि कुल 40 गांवों को इससे फायदा मिलेगा। इन गांवों में बिजली की ट्रीपिंग व ब्रेक डाउन जैसी समस्या नहीं रहेगी। नए सब स्टेशनों से गांवों की रात रोशन हो जाएगी और लोगों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी।

ब्रेक डाउन व ट्रीपिंग से परेशान हैं ग्रामीण

पिछले काफी समय से टोहाना के गांव इंदाछोई व ठरवां में लोग बिजली आपूर्ति को लेकर परेशान थे। यहां गांव चंदड़ व पिरथला के 33 केवी सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई होती है। चंदड़ व पिरथला से कुल 20 गांवों को बिजली सप्लाई (Power Supply) होती है, यही कारण है कि गर्मियों में यहां अंतिम छोर तक कम वोल्टेज पहुंचना, ब्रेक डाउन व ट्रीपिंग के कारण लोग परेशान थे। खेती के लिए लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही थी। अब बिजली निगम ने फैसला किया है कि गांव इंदाछोई और ठरवां में नए 33 केवी सब स्टेशन बनाए जाएं। इसके लिए दोनों गांवों में डेढ़-डेढ़ एकड़ जगह चिन्हित कर ली गई है।

11 नए 33 केवी सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण

बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जिले में 11 नए 33 केवी सब स्टेशनों का निर्माण कर रहा है, जिसका काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। सब स्टेशनों के निर्माण पर 38 करोड़ 66 लाख की लागत आएगी। इससे 70 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। यह काम मैसर्ज अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है। इन सब स्टेशनों के तैयार हो जाने के बाद इन गांवों में न तो वोल्टेज कम रहेगी और न ही एग्रीकल्चर फीडर (Agriculture Feeder) पर बिजली सप्लाई में बाधा आएगी। दूर-दराज की ढाणियों तक भी आपूर्ति सप्लाई दी जा सकेगी।

फतेहाबाद के 7 बिजली घरों की बढ़ेगी क्षमता

फतेहाबाद के सात 33 केवी सब स्टेशनों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इनमें हांसपुर में अब 11 एमवीए का ट्रांसफार्मर काम कर रहा है। यहां अब 12.5 एमवीए का ओर ट्रांसफार्मर (Transformer) लगाया जाएगा। इससे इसकी क्षमता बढ़कर 22.5 एमवीए हो जाएगी। दरियापुर में 20 एमवीए का ट्रांसफार्मर है, 8 एमवीए का ओर लगाकर यहां कुल क्षमता 28 एमवीए हो जाएगी। रतिया में 20 एमवीए की जगह 30, तेलीवाड़ा में 14.3 से बढ़कर 20.5, करण्डी में 26 से 30.5 एमवीए क्षमता बढ़ाई जाएगी। रोझांवाली की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 22.5 एमवीए व बोसवाल में 20 एमवीए से बढ़ाकर 30 एमवीए क्षमता की जा रही है।

31 मार्च तक 10 सब स्टेशन होंगे तैयार

फतेहाबाद डिवीजन के कंस्ट्रक्शन एसडीओ (SDO) वरुण मेहता ने बताया कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए जिले में 11 नए 33 केवी सब स्टेशनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें उकलाना सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है जबकि अन्य 10 सब स्टेशनों का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सम्बंधित गांवों में घरेलू व कृषि सम्बंधी बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा सात बिजली घरों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story