टोहाना के सरकारी स्कूल में बंदर का उत्पात: क्लास में छात्राओं पर मारा झपटा, घंटेभर की मशक्कत के बाद पकड़ा

A worker catches a monkey that entered a government school in Tohana.
X
टोहाना के सरकारी स्कूल में घुसे बंदर को पकड़ता कर्मी। 
टोहाना में लड़कियों के सरकारी स्कूल में बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। बंदर ने क्लास रूम में घुसकर छात्राओं पर हमला कर दिया, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया।

टोहाना/फतेहाबाद: नेहरू मार्किट स्थित सरकारी स्कूल में एक बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। बंदर स्कूल की कक्षा में जा घुसा और छात्राओं पर हमला करने लगा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। छात्राएं व टीचर तुरंत क्लास से बाहर भागे और रूम को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों को सूचना दी गई। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और बंदर को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर जंगलों में छोड़ दिया गया।

सरकारी स्कूल में घुसा बंदर

मिली जानकारी के अनुसार टोहाना की नेहरू मार्केट स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी गर्ल्स स्कूल में दोपहर एक उत्पाती बंदर घुस गया। पहले बंदर प्रिंसिपल के कमरे में गया और वहां से अध्यापकों व छात्राओं का पीछा करते-करते एक क्लास रूम में घुस गया। इस तरह काफी देर वह एक के बाद दूसरी क्लास में जाता रहा, जिससे छात्राओं व शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद एक क्लास रूम में दरवाजा बंद कर बंदर को रोका गया और वन्य जीव विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर वन्य जीव रक्षक विभाग से नवजोत ढिल्लों अपनी टीम के साथ पहुंचे और बंदर को पकड़ा।

दौड़कर वन्य जीव रक्षक विभाग को छकाया

नवजोत ढिल्लों ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ पिंजरा लेकर पहुंचे और कमरे को खोल कर बंदर की तलाश शुरू की। बंदर टीम से बचने के लिए बैंच के नीचे दौड़ लगाकर उन्हें छकाता रहा। आखिरकार बंदर को काबू कर पिंजरे में डाला गया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि बंदर बहुत हट्टा कट्टा और बड़ा था, जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। इन दिनों शहर में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है तो बंदर डर कर इसी तरह बिल्डिंगों में घुस रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story