विस चुनाव में पैसे का खेल: पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ पैसे देकर वोट खरीदता पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल 

Photo of Sonu Kukkad giving money goes viral on social media in Fatehabad.
X
फतेहाबाद में सोशल मीडिया पर वायरल पैसे देते सोनू कुक्कड़ का फोटो।
फतेहाबाद में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ को पैसे देकर वोट खरीदते हुए पकड़ा गया। इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

फतेहाबाद: शहर के भीमा बस्ती स्थित बूथ पर शनिवार को मतदान के दिन वोट खरीदने को लेकर हंगामा हुआ। पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुक्कड़ को वहां मौजूद लोगों ने पोलिंग बूथ के बाहर वोटर को पैसे देकर उसका वोट खरीदते पकड़ लिया। विपक्षी उम्मीदवार के लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें सोनू कुक्कड़ एक व्यक्ति को 500 का नोट देते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

वोट के बदले दिए जा रहे थे 500 रुपए

काका चौधरी ने कहा कि कुछ लोग चुनाव माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सरेआम वोट खरीदे जा रहे हैं लेकिन फतेहाबाद की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। हंगामें की सूचना मिलते ही बस अड्डा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और बूथ में बैठे सोनू कुक्कड़ को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। इस बारे शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय का कहना है कि बूथ के सैक्टर ऑफिसर द्वारा इस बारे लिखित शिकायत दी गई है। सोनू कुक्कड़ से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है और केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक है सोनू

पैसे देने का वीडियो वायरल होने के बाद एक ओर वीडियो सामने आया, जिसमें पैसे लेने वाला व्यक्ति स्वयं को फल बेचने वाला बताकर सोनू कुक्कड़ से फलों के बकाया पैसे लेने की बात कह रहा है। आजाद उम्मीदवार राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी सोनू कुक्कड़ कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया का समर्थक है और कांग्रेस के लिए वोट खरीद रहा था। शहर थाना पुलिस ने वोट खरीदने के मामले में सोनू कुक्कड़ पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story