संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: परिजनों ने लगाया जलाकर मारने का आरोप, पति सहित 4 पर केस दर्ज

Case registered on suspicious death of married woman.
X
विवाहिता की संदिग्ध मौत पर केस दर्ज। 
फतेहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर जलाकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया।

फतेहाबाद: भट्टूकलां के गांव ढाबी कलां में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर जलाकर विवाहिता की हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में सीन आफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2019 में हुई थी मृतका की शादी

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा (Sirsa) के गांव नाथूसरी चौपटा निवासी हनीफ ने बताया कि उसकी भतीजी जुमिया उर्फ सादिया को मिरगी के दौरे आते थे। 2019 में सादिया की शादी अमीर खान निवासी ढाबी कलां के साथ हुई थी। इसके बाद उसे दो बच्चे भी हुए। हनीफ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजा जुमिया उर्फ सादिया को उसका पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे। शनिवार को मृतका के ससुर साबुदीन ने फोन पर बताया कि सादिया को करंट लग गया है और उसे उपचार के लिए भट्टू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फोन पर दी मरने की सूचना

हनीफ ने बताया कि जब वह भट्टू के अस्पताल (Hospital) के लिए चला तो रास्ते में साबुदीन ने फोन कर कहा कि जुमिया उर्फ सादिया की मौत हो गई और उसे वापस घर लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ ढाबी कलां पहुंचे तो देखा कि वहां चारपाई पर सादिया का शव पड़ा था और उसके कपड़े व गले पर जलने के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि सादिया को उसके पति अमीर खाद, देवर जावेद, ससुर साबुदीन व सास जरीना ने जलाकर मारा है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story