पुराने वाहनों के पंजीकरण में गड़बड़झाला: फतेहाबाद सीटीएम व टोहाना तहसीलदार के रीडर को किया सस्पेंड

2 readers suspended in vehicle registration case.
X
वाहन पंजीकरण मामले में 2 रीडर सस्पेंड। 
हरियाणा के फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले में उपायुक्त ने सीटीएम व टोहाना तहसीलदार के रीटरों को सस्पेंड कर दिया।

फतेहाबाद: वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले में एक्शन लेते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार को सीटीएम फतेहाबाद और टोहाना तहसीलदार के रीडरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Suspend) कर दिया। इस संबंध में दो लिखित आदेश जारी किए गए। सस्पेंशन के दौरान दोनों का हेड क्वाटर फतेहाबाद डीसी कार्यालय रहेगा। बताया जा रहा है कि वाहन पंजीकरण में गड़बड़ी के पुराने मामले को लेकर दोनों पर कार्रवाई की गई है। लघु सचिवालय के साथ-साथ शहर में दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने का मामला पूरा दिन सुर्खियों में रहा।

वाहन रजिस्ट्रेशन में किया था फर्जीवाड़ा

जानकारी अनुसार पिछले कई सालों से एसडीएम कार्यालय में वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। 2021 में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी (DSP) की शिकायत पर मामले में पुलिस ने तीन पूर्व एसडीएम, 2 क्लर्क सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपियों में तहसीलदार टोहाना के रीडर ओमप्रकाश सिहाग और सिटीएम फतेहाबाद के रीडर राजेश खटक के नाम भी शामिल थे। एफआईआर में सीएम फ्लाइंग से एसआई राजेश कुमार ने कहा था कि कार्यालय उपमंडल अधिकारी, वाहन पंजीकरण अधिकारी में फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य वाहन पंजीकरण अर्थोटियों से हरियाणा राज्य की अन्य अथोरिटी की एनओसी को प्रयोग करके व अन्य जिलों व राज्यों के रिहायशी मालिकों के नाम वाहन पंजीकरण किए जा रहे है।

व्हीकल पासिंग की नहीं लगाई जा रही रिपोर्ट

एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वाहन पजींकरणों में वाहन निरिक्षक से व्हीकल पासिंग की रिपोर्ट भी नहीं लगाई जा रही, जिनमें कई वाहनों को फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फतेहाबाद के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी मनदीप कौर ने तहसीलदार टोहाना के रीडर ओमप्रकाश सिहाग और सीटीएम फतेहाबाद के रीडर राजेश खटक को सस्पेंड कर दिया। दोनों पर हरियाणा सिविल सर्विस (पनिशमेंट एक्ट एंड अपील) रूल 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सस्पेंशन अवधि के दौरान दोनों का हेड क्वाटर फतेहाबाद डीसी कार्यालय रहेगा और दोनों को रोजाना हाजिरी लगानी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story