सीएम के एक्शन का असर : नकल रोकने को दौड़ते रहे अधिकारी, पेपर लीक होने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट और प्राचार्य पर होगी एफआईआर

DC Mandeep Kaur and SP Aastha Modi inspecting the examination centres in Fatehabad.
X
फतेहाबाद में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करतीं डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी।
फतेहाबाद जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

no cheating exam : फतेहाबाद जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने या नकल करवाने का मामला सामने आता है तो संबंधित परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट और चीफ सुपरिंटेंडेंट यानि स्कूल प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन परीक्षा केंद्रों का डीसी और एसपी ने किया दौरा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने गांव भोडिया खेड़ा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टूकलां व पीलीमंदोरी, चिंदड़, एमपी रोही व पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में बनाए गए परीक्षा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल रहित माहौल में संपन्न करवाने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। डीसी व एसपी ने सभी केंद्र अधीक्षकों और स्कूल प्राचार्यों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि हर परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि न होने दी जाए।

परीक्षाओं को लेकर फतेहाबाद में 10 फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई

परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वायड के अलावा एचसीएस अधिकारियों की फ्लाइंग स्क्वायड सहित 10 टीमें गठित की हैं जो अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगी। एचसीएस अधिकारियों के साथ डीएसपी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 10वीं और 12वीं के 22149 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा बीएनएस के तहत धारा 163 लागू की है।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए लगाए 500 से अधिक पुलिसकर्मी

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छह पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा जोन बनाकर पीसीआर भी तैनात की गई है जिसमें सुरक्षा कर्मी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। डीएसपी, एसएचओ, चौकी इंचार्ज सहित लगभग 500 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। संबंधित गांवों के सरपंचों से भी तालमेल किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : परीक्षा में नकल पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई : सीएम ने 4 DSP और 3 SHO समेत 25 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story