फतेहाबाद में बेखौफ बदमाश: खिलौना पिस्तौल दिखाकर युवकों से की लूटपाट, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police personnel taking the accused to present them in the court.
X
आरोपियों को अदालत में पेश करने ले जाते पुलिस कर्मचारी।
फतेहाबाद में बदमाशों ने नकली पिस्तौल दिखाकर युवकों से लूटपाट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया।

फतेहाबाद: शहर में बेखौफ बदमाशों द्वारा पिस्तौल (Pistol) दिखाकर युवकों से पैसे लूटने की दो वारदातों को अंजाम दिया गया। दोनों घटनाएं नेशनल हाइवे बाईपास पर हुई। दोनों ही मामलों में शहर पुलिस ने केस दर्ज किया और एक मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रमोद उर्फ प्रमोदी निवासी आजाद नगर व अजय उर्फ अजिया निवासी खान मोहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से 720 रुपए की नकदी, वारदात में प्रयोग की बाइक और एक खिलौनानुमा पिस्तौल बरामद की। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

पिस्तौल तानकर छीनी नगदी

पुलिस को दी शिकायत में तोशाम निवासी अनिल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर तोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहा था। जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास लघु शंका के लिए रूका तो दो युवक बाइक पर आए और पिस्तौल तानकर नगदी छीन ली व मौके से फरार हो गए। बाद में घटना को लेकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

कॉलेज जाते समय की लूटपाट

पुलिस को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह आलुपुर कॉलेज में जीएनएम (GNM) का कोर्स कर रहा है। गत दिवस वह बाइक पर सवार होकर घर से कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वह फतेहाबाद में भूना पुल से आगे पहुंचा तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसकी बाइक रूकवा ली। इसके बाद युवक ने उसे पिस्तौल दिखाकर रुपए, डीएल, एटीएम व पैन कार्ड छीन लिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story