नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 132 किलो गांजा बरामद, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने की कार्रवाई

Both the youths were caught by the police along with a huge amount of ganja.
X
पुलिस गिरफ्त में भारी मात्रा में गांजा सहित पकड़े गए दोनों युवक।
फतेहाबाद में स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 132 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।

फतेहाबाद: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए गांजे की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 132 किलो गांजा बरामद किया। यह गांजा (Hisar) हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था। इस मामले में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसकी निशानदेही पर यह बरामदगी की गई है। नशा तस्करों ने बड़ी चालाकी से गांजा को लकड़ी के फर्नीचर में पैकिंग करवाकर रेलवे पार्सल के माध्यम से मंगाया था।

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े आरोपी

बता दें कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 दिसम्बर को टॉप फैमिली ढाबा से कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इन दोनों नशा तस्करों ने पुलिस रिमांड के दौरान अनेक राज उगले। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राकेश कुमार निवासी गांव वड़वा थाना सिवानी व देवीलाल निवासी गांव खेड़ी बरखी थाना अग्रोहा (Agroha) को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की थी।

आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ा नशा

उप निरीक्षक महावीर सिंह व एएसआई गुरलाल सिंह के नेतृत्व में दोनों गिरफ्तार युवकों को लेकर रेलवे स्टेशन नई दिल्ली पहुंची। दोनों नशा तस्करों की निशानदेही पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 132 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों द्वारा बड़ी चालाकी से गांजा को लकड़ी के फर्नीचर में पैकिंग करवाकर रेलवे पार्सल के माध्यम से मंगाया जाता था। अब तक दोनों आरोपियों से 157 किलोग्राम गांजा बरामद करके नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है। गांजा नशीले पदार्थ की इतनी बड़ी खेप हरियाणा में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा (Sirsa) व अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story