सोशल मीडिया का असर : कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार की शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 7 कर्मचारी नहीं मिले

CM Flying officials investigating in Ratia.
X
रतिया नगरपालिका में कर्मचारियों की हाजिरी चेक करते हुए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।
फतेहाबाद के रतिया में शहरवासियों द्वारा नगर पालिका के डोर टू डोर ठेकेदार की शिकायतें सोशल मीडिया पर डालने के बाद वीरवार को सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने नगरपालिका कार्यालय में रेड की।

CM flying raid : फतेहाबाद के रतिया में शहरवासियों द्वारा नगर पालिका के डोर टू डोर ठेकेदार की शिकायतें सोशल मीडिया पर डालने के बाद वीरवार को सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने नगरपालिका कार्यालय में रेड की। टीम ने ठेकेदार की कार्य प्रणाली का औचक निरिक्षण किया और उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी। जांच में ठेकेदार के 7 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए और उसकी रिपोर्ट बनाकर कार्यालय में भेज दी गई।

कई दिन से जारी थी लोगों की शिकायतें

पिछले कई महीनो से नगर पालिका के डोर टू डोर ठेकेदार द्वारा शहर से कचरा उठाने में लापरवाही बरती जाने पर शहरवासियों में ठेकेदार के प्रति भारी रोष पाया जा रहा था। इसको लेकर शहरवासियों द्वारा रोजाना कचरे की फोटो सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी। इसको लेकर शहरवासियों ने नगरपालिका अधिकारियों पर कड़े आरोप भी लगाए थे और ठेकेदार की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाने की मांग की थी। शहरवासियों के अलावा पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप सिंह ने भी डोर टू डोर ठेकेदार की कार्यप्रणाली को लेकर धरना लगाने की चेतावनी दी थी। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के बाद सीएम फ्लाइंग के जांच अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम नगरपालिका कार्यालय में डोर टू डोर ठेकेदार के कार्यों की जांच करने के लिए पहुंची।

डंपिंग स्टेशन पर भी जांच करने पहुंची टीम

इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने सर्वप्रथम नगर पालिका कार्यालय से ठेकेदार के टेंडर को लेकर रिकॉर्ड तलब किया। रिकॉर्ड मिलने के बाद फ्लाइंग के अधिकारी कर्मचारियों की हाजिरी व गाड़ियों की संख्या चेक करने के लिए पहुंचे। कर्मचारियों की जांच की गई तो 7 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। बाद में सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने धर्म कांटे पर पहुंचकर पिछले दो दिन का रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिया और कुछ डंपिंग सेंटरों की भी जांच की। इस बारे में जब सीएम फ्लाइंग के अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की डोर टू डोर ठेकेदार के कार्य का रूटीन निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान 7 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए हैं जबकि टेंडर का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story