फतेहाबाद में असामाजिक तत्वों का उत्पात: सरकारी स्कूल में घुसकर की तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

Vandalism by miscreants at PM Shri Government Senior Secondary School, Nagpur.
X
नागपुर के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शरारती तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़। 
फतेहाबाद में शरारती तत्वों ने राजकीय स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल प्रचार्य की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

फतेहाबाद: गांव नागपुर स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीती रात शरारती तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। बदमाशों ने स्कूल प्रांगण में जमकर तोड़फोड़ की। सुबह जब स्टाफ सदस्य स्कूल में पहुंचे तो पाया कि स्कूल में हर तरफ सामान टूटा-फूटा पड़ा था। स्टाफ द्वारा इस बारे गांव के सरपंच व एसएमसी सदस्यों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरपंच संजीव कम्बोज, एसएमसी प्रधान डॉ. छिन्दाराम व कमेटी सदस्य स्कूल में पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। नागपुर पुलिस चौकी टीम ने मौके का निरीक्षण कर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी।

स्कूल में लगे सीसीटीवी तोड़े

जानकारी देते हुए पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागपुर के प्रिंसिपल नंदलाल चंदेल ने बताया कि गत दिवस स्टाफ सदस्य स्कूल को बंद करके घर चले गए थे। रात को कुछ शरारती तत्व स्कूल परिसर में घुस गए। इन युवकों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी तोड़ दिए। इसके बाद आरोपियों ने पानी की प्लास्टिक टंकियों को भी तोड़ डाला। शरारती तत्वों ने स्कूल में लगे वॉशबेसन, कुर्सियां और स्कूल पिलर के साथ भी जमकर तोड़फोड़ की। वहीं स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट के नेट को भी फाड़ दिया।

पुलिस मामले में आरोपियों की कर रही तलाश

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि सुबह जब स्टाफ सदस्य स्कूल में पहुंचे तो उन्हें तोड़फोड़ का पता चला। इस बारे सूचना मिलते ही नागपुर के सरपंच संजीव कम्बोज, एसएमसी प्रधान डॉ. छिन्दाराम व कमेटी सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। प्रिंसिपल ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि अज्ञात बदमाशों ने रात को स्कूल में घुसकर सरकारी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story