फतेहाबाद लघु सचिवालय में घोर लापरवाही: बिजली गुल होने पर लिफ्ट में फंसी महिला कर्मचारी, 40 मिनट बाद निकाला बाहर

woman trapped in lift
X

फतेहाबाद लघु सचिवालय में महिला को लिफ्ट से बाहर निकालते कर्मचारी।

हरियाणा के फतेहाबाद में लघु सचिवालय में बिजली गुल होने पर एक महिला कर्मचारी 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। यह समस्या बार-बार सामने आ रही है, लेकिन इसका समाधान नहीं ढूंढा जा रहा।

फतेहाबाद लघु सचिवालय में घोर लापरवाही : फतेहाबाद के लघु सचिवालय में सोमवार को एक महिला की जान पर उस समय आफत आ गई, जब अचानक बत्ती गुल होने से महिला लिफ्ट में फंस गई। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी मौके पर जुट गए और लिफ्ट ऑपरेटर व तकनीकी स्टाफ को बुलाया गया।

मैनुअल तरीके से लिफ्ट को ऊपर लाया गया

भूना निवासी सुनीता नाम की यह महिला लघु सचिवालय में ही तीसरी मंजिल पर बनी कैंटीन में काम करती है। सुनीता के अनुसार सोमवार को वह तीसरी मंजिल से चाय लेकर पहली मंजिल पर गई थी। वापस तीसरी मंजिल पर जाने के दौरान एकदम से लाइट गुल हो गई और वह लिफ्ट में फंस गई। करीब 40 मिनट तक वह गर्मी में बेहाल लिफ्ट में ही फंसी रही। बाद में कर्मचारियों ने मैनुअल तरीके से लिफ्ट को दूसरी मंजिल तक लाकर महिला को बाहर निकाला। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली। उसे पानी पिलाया गया और कुछ देर बैठाकर सामान्य किया गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।

लोगों ने की सिस्टम सुधारने की मांग

लघु सचिवालय में आए लोगों ने कहा कि इस लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई फंस जाता है। जब भी बिजली गुल होती है, लिफ्ट अपने आप बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है। किसी दिन बड़ा नेता या डीसी-एसपी में से किसी को यह दिक्कत होगी, तभी शायद समाधान होगा। प्रशासन को इस व्यवस्था में सुधार करवाना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कत न हों।

एडीसी भी लिफ्ट में फंस गए थे

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही फतेहाबाद के एडीसी अनुराग ढालिया व उनका सुरक्षा गार्ड सेकंड फ्लोर से नीचे आने के लिए लिफ्ट में आ रहे थे तो बिजली चली गई। इस दौरान दोनों लिफ्ट में फंसकर रह गए। तब वहां लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट के इमरजेंसी दरवाजे खोलकर एक कुर्सी के माध्यम से एडीसी को बाहर निकाला था। एडीसी को बाहर निकालने में 5 कर्मचारियों को लगना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story