Mansagar Dham: फतेहाबाद के मनसागर धाम मंदिर में लगेगा मेला, श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा

Haryana News Hindi
X

फतेहाबाद के मनसागर धाम मंदिर में लगेगा मेला।

Mansagar Dham Temple: फतेहाबाद के मनसागर धाम मंदिर में मेला आयोजित होगा। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी।

Mansagar Dham Temple: फतेहाबाद के मनसागर धाम मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा। शहर के ढींगसरा गांव में 21 अक्टूबर को मेला लगेगा। इसमें हरियाणा से लेकर राजस्थान तक के श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से 50 सवारी होते ही बस की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मनसागर धाम मंदिर में साल में 2 बार होली और दिवाली के त्योहार पर मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यह मंदिर काफी पुराना है। यहां पर बाबा मनसागर की समाधि बनी हुई है। रोडवेज प्रशासन ने 20 से ज्यादा बसों की सुविधा की है। ये बसें फतेहाबाद के नए और पुराने बस स्टैंड से रवाना होंगी। इसके साथ ही भट्‌टू से भी ढींगसरा के लिए स्पेशल बसों का संचालन होगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो।

1808 साल पुराना है मंदिर

मनसागर धाम के कैशियर रघुराज सिंह और सुभाष चंद्र ने कहा कि बाबा मनसागर गिरि महाराज ने काफी समय तक तप किया था। बाबा मनसागर गिरि महाराज ने जब अपने प्राण त्याग दिए, उसके बाद उनके नाम पर समाधि बनाई गई। धाम में नमक और झाड़ू का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मनसागर धाम मंदिर 1808 साल से पुराना बताया जाता है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि मेले में हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है।

क्या रहेगा रूट?

मेले के वक्त सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भट्‌टू थाना पुलिस की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। गाड़ियों को 1 किलोमीटर पहले पार्किंग में लगवाया जाएगा। रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस गश्त पर रहेगी और ड्यूटी पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

फतेहाबाद से भट्टू, चौपटा, सिरसा जाने वाली गाड़ियों को ढींगसरा मेला स्थल से 500 मीटर पहले मेहुवाला की तरफ टर्न किया जाएगा। इसके बाद गाड़ियां मेहुवाला से होकर आगे जाएंगी। इसी तरह भट्‌टू से फतेहाबाद आने वाली गाड़ियों को भी मेहुवाला होते हुए आगे भेजा जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story