फतेहाबाद में क्रिकेट सट्टोरियों पर बड़ा एक्शन: 12 क्रिकेट बुकी को विदेश भागने से रोकने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा अलर्ट, संपत्ति भी होगी अटैच

12 क्रिकेट बुकी को विदेश भागने से रोकने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा अलर्ट, संपत्ति भी होगी अटैच
X

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के फतेहाबाद में क्रिकेट सट्टे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस ने बड़ी पहल की है। पांच गिरफ्तारी के बाद अब 12 बुकी को पकड़ने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी अलर्ट भेजा गया है।

फतेहाबाद में क्रिकेट सट्टोरियों पर बड़ा एक्शन : फतेहाबाद में बढ़ रहे क्रिकेट बुकियों पर लगाम कसने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। एसपी सिद्धांत जैन ने क्रिकेट सट्टे के सिंडिकेट से जुड़े फतेहाबाद के 12 ऐसे लोगों की पहचान की है जो इस पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। यह लोग पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर न भाग सकें, इसको लेकर जिला पुलिस पूरी तैयारी में है। एसपी का कहना है कि देशभर के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर इन लोगों की जानकारियां सांझी की गई हैं। जिला पुलिस का प्रयास है कि इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया जा सके ताकि अगर ये लोग देश छोड़कर जाने की फिराक में हो तो एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा जा सके।

पांच गिरफ्तारी कर चुकी है फतेहाबाद पुलिस, प्रॉपर्टी अटैच होगी

फतेहाबाद पुलिस ने पिछले दिनों शहर की हंस मार्किट में चौबारे पर स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर गगन नामक युवक को काबू किया था। यहां से पुलिस परत-दर-परत क्रिकेट सट्टे से जुड़े धंधे की पोल खोलने में जुट गई। अब तक पुलिस ऐसे दो मामले दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें प्रमुख नाम प्रवीण उर्फ पीनू का है। इसके अलावा गगन कुमार, अनिल मल, पंकज कुमार और एक महिला भी गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि इन सट्टेबाजों की प्रॉपर्टी अटैच करने की भी पुलिस ने तैयारी कर ली है। एसपी सिद्धांत जैन के अनुसार, सभी सट्टेबाजों की मूवेबल और नॉन मूवेबल प्रॉपर्टी की डिटेल ले गई है। प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए अब पुलिस अर्जी कोर्ट में लगाएगी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

एप और पोर्टल को बंद करने के लिए गुगल को पत्र

इसके अलावा पुलिस क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए प्रयोग की जा रही एप और पोर्टल को भी बंद करवाने के प्रयास में है। जिला पुलिस की ओर संबंधित एप/पोर्टल को बंद करवाने के लिए हॉस्टिंग कंपनी से संपर्क किया जा रहा है वहीं सर्च इंजन गूगल को भी लिखा गया है कि उक्त एप को अपने सर्च इंजन से हटाएं ताकि इस एप तक पहुंचना आसान न हो। एसपी ने बताया कि पिछले 10 दिनों के अंदर 2 एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो कि इस कारोबार में संलिप्त थे। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस का प्रयास है कि जिले में इस काले धंधे पर रोक लगाई जाए ताकि युवा पीढ़ी इस दलदल में न फंसे।

कई सफेदपोश के नाम भी क्रिकेट सट्टे से जुड़े

पुलिस द्वारा शुरू की गई इस कवायद के बाद सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फतेहाबाद में क्रिकेट सट्टे के इस काले कारोबार में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इनमें एक पूर्व पार्षद प्रतिनिधि पर तो फतेहाबाद के अलावा पुलिस अन्य जिलों की पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा कुछ और भी रसूखदार और सफेदपोशों लोगों के नामों की चर्चा फतेहाबाद में खूब जोरों चल रही है। खास बात यह है कि फतेहाबाद के कुछ खास बड़े क्रिकेट सटोरियों के राजनीतिज्ञों के साथ सम्बंध रहे हैं। यह लोग किसी न किसी रूप से सत्ता से भी जुड़े रहे और चुनावों में भी जमकर पैसा बहाया है। यह क्रिकेट बुकी अपनी असलियत छिपाने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव में जनप्रतिनिधि का भी चोला ओढ चुके हैं। दरअसल, यह लोग अपने काले धन से राजनीतिज्ञों की मदद करते हैं तो राजनेता इन्हें पूरा संरक्षण भी देते आए हैं। जानकार बताते हैं कि पिछले 10 साल में फतेहाबाद के करीब 200 युवा क्रिकेट सट्टे से पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।

क्रिकेट सट्टे की ज्यादा आ रही थीं शिकायतें

एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस को क्रिकेट सट्टे को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने ऐसे मामलों की पड़ताल शुरू की। पिछले दिनों फतेहाबाद पुलिस ने शहर में ऐसे दो मामलों में एफआईआर दर्ज कर एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों की प्रॉपर्टी को लेकर डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इसके बाद जिला पुलिस द्वारा प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। विदेश भागने से रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा देशभर के एयरपोर्ट अॅथोरिटी को पत्र लिखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story