फतेहाबाद में प्रेम प्रसंग में हत्या: शादीशुदा महिला से मिलने हिसार से आया था युवक, तीन दिन बाद नहर में मिली लाश

शादीशुदा महिला से मिलने हिसार से आया था युवक, तीन दिन बाद नहर में मिली लाश
X
प्रतीकात्मक फोटो। इनसेट में मृतक अंकित का फाइल फोटो। 
हरियाणा के हिसार का युवक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग के चलते मिलने फतेहाबाद आया था। वहां महिला के पति से उसे पकड़ लिया। इसके तीन दिन बाद उसकी लाश नहर में मिली।

फतेहाबाद में प्रेम प्रसंग में हत्या : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे में प्रेम-प्रसंग एक युवक की जान का कारण बन गया। हिसार जिले के काबरेल गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की लाश सिद्धमुख नहर से बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक का एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था और उसी से मिलने वह 9 जून की रात भूना पहुंचा था। आरोप है कि महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

9 जून को लापता हुआ युवक, 12 जून को नहर में मिली लाश

मृतक युवक अंकित 9 जून को अचानक लापता हो गया था। वह गांव में पेंटर का काम करता था और रात को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। 10 जून को परिजनों ने भूना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की। गुरुवार रात को गोरखपुर गांव के पास सिद्धमुख नहर में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान अंकित के रूप में हुई।

हत्या से पहले दी धमकी-तेरा बेटा मेरे पास है, ले जा इसे

अंकित के परिजनों ने दावा किया कि हत्या से कुछ घंटे पहले उन्हें एक कॉल आया था जिसमें कहा गया था कि तेरा बेटा मेरे पास है, ले जा इसे...। लेकिन इस धमकी के कुछ ही घंटों बाद उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने पहले से साजिश रचकर अंकित को बुलाया और अपने दो साथियों की मदद से उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

एसएचओ ने की पुष्टि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

भूना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। उसकी लाश नहर से बरामद की गई है और शरीर पर चोटों के निशान हैं। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो बच्चों की मां है महिला, अब गर्भवती

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित का उक्त महिला से दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। महिला पहले से दो बच्चों की मां है और वर्तमान में गर्भवती भी है। यह मामला इसलिए और संवेदनशील बन गया है क्योंकि दोनों परिवारों के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं था। अंकित की ननिहाल भूना में है, जिससे वह अक्सर वहां आता-जाता था।

पहले युवक पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दी, फिर हत्या

परिजनों ने यह भी बताया कि 9 जून को महिला के पति ने अंकित पर चोरी का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी। इसके कुछ घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है, जिसमें प्रेम संबंध, पारिवारिक तनाव और हत्या की साजिश को जोड़ा जा रहा है। घटनास्थल से मिले सुरागों की भी जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story