दहशत में फतेहाबाद का अस्पताल संचालक: वीडियो जारी कर अस्पताल में गोलियां बरसाने की दी चेतावनी, बोला-मैं अंडरवर्ल्ड का बादशाह बनूंगा

hospital owner threatens
X

फतेहाबाद में अस्पताल संचालक को मिली धमकी। प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के फतेहाबाद में अस्पताल संचालक अपने पूर्व किराएदार से इतना परेशान व दहशत में चला गया कि वह थाने पहुंच गए। आरोपी ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि अब वह अंडरवर्ल्ड का बादशाह बनेगा और अस्पताल में गोलियों की बारिश होगी।

दहशत में फतेहाबाद का अस्पताल संचालक : हरियाणा के फतेहाबाद के मॉडल टाउन स्थित गगन मेमोरियल अस्पताल में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अस्पताल में गोलियां बरसाने की चेतावनी दी है। आरोपी ने कहा कि वह अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनेगा। कोई इस अस्पताल में मत आना। अस्पताल संचालक डॉ. दलीप तंवर ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और सुरक्षा की मांग की है। धमकी देने वाला शख्स अस्पताल की बिल्डिंग का पूर्व किरायेदार बताया गया है।

किराए की बिल्डिंग खाली कराने पर भड़का

एसपी के नाम दी शिकायत में गगन अस्पताल के संचालक डॉ. दलीप तंवर ने बताया कि गांव ढाणी माजरा निवासी एक व्यक्ति को उन्होंने अपनी बिल्डिंग 11 महीने के लिए किराए पर दी थी। इसका इकरारनामा 11 जून 2025 को खत्म हो गया। 23 जून को शहर थाना प्रभारी और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारी की मौजूदगी में बिल्डिंग खाली करवा ली गई थी। मगर 29 जून की रात को आरोपी पूर्व किराएदार दोबारा अपने साथियों के साथ बिल्डिंग में घुस आया। उसने अस्पताल के मुख्य द्वार और सामने की दीवार पर लिखा अस्पताल का नाम रंग करके मिटा दिया। अस्पताल संचालक डॉ. दलीप तंवर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 15, 28 अप्रैल और 10, 21 और 22 जून को सीताराम के खिलाफ उन्होंने शिकायतें दी थीं। कई बार राजीनामा हुआ, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

आरोपी बोला-पहले मैं शरीफ था, अब बदमाश बनूंगा

अब आरोपी सीताराम ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया है। उसने धमकी भरे वीडियो बनाकर वायरल किए हैं, जिनमें वह उन्हें जान से मारने और अस्पताल को बदनाम करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में आरोपी शख्स कह रहा है कि गगन मेमोरियल अस्पताल में कोई मत आईयो, यहां गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे। क्योंकि इसने मेरे पर बरसाए थे, अब मैं बरसाऊंगा। किसी और का नुकसान न हो जाए। मैं एक शरीफ था, लेकिन शराफत की दुनिया में मैं दो कोड़ी का नहीं रहा। अब मैं अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनूंगा।

मंगलवार शाम को थाने में दी शिकायत

इस संबंध में कार्यवाहक सिटी एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को अस्पताल संचालक शिकायत देकर गए हैं। बस स्टैंड चौकी को शिकायत मार्क करके जांच करवाई जाएगी। जांच में जो दोषी मिलेगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story