स्टेट हॉकी चैंपियनशिप पर संकट: सात करोड़ के नए स्टेडियम पर ताला, 1242 खिलाड़ियों का भविष्य अधर में

hockey stadium fatehabad
X

फतेहाबाद के बैजलपुर गांव स्थित अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पर लगा ताला और बाहर खड़े हॉकी खिलाड़ी।

एक कागजी कार्रवाई की वजह से 1242 खिलाड़ियों का भविष्य संकट में पड़ता दिख रहा है। फतेहाबाद में 7 करोड़ रुपये से नया हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार है, लेकिन इस पर ताला लटका हुआ है। इस वजह से स्टेट हॉकी चैंपियनशिप रद्द हो सकती है।

स्टेट हॉकी चैंपियनशिप पर संकट : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बैजलपुर गांव में सात करोड़ रुपये से अत्याधुनिक 3डी ब्लू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार है। इसके बावजूद यह खिलाड़ियों के काम नहीं आ रहा क्योंकि इस पर ताला लटका हुआ है। स्टेडियम के न होने से अब 1242 खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां पर 8 सितंबर को प्रस्तावित अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग की स्कूली स्टेट हॉकी चैंपियनशिप रद्द हो सकती है। शिक्षा विभाग ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर इसकी सिफारिश की है।

गोरखपुर अणु विद्युत परियोजना ने बनवाया है स्टेडियम

जानकारी के अनुसार, 7 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के सामाजिक सरोकार विंग की निर्माण एजेंसी द्वारा यह स्टेडियम तैयार किया गया है। चार एकड़ में फैला यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें 3डी ब्लू एस्ट्रोटर्फ, ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम, दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, शौचालय और सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। लेकिन अब तक खेल विभाग द्वारा इसे टेकओवर नहीं किया गया है। इस वजह से स्टेडियम तैयार होने के बावजूद यहां पर ताला लटका हुआ है।

पत्राचार में ही उलझा हुआ है टेकओवर का मामला

जिला सहायक शिक्षा खेल अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के अलावा स्पोर्ट्स स्कूल राई की टीमें भाग लेने वाली थीं। खिलाड़ियों और कोचों ने महीनों तैयारी की थी, लेकिन अब मैदान पर ताले लटक रहे हैं। जिला खेल अधिकारी विष्णु दास और निर्माण एजेंसी कई बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण स्टेडियम का उद्घाटन अटका हुआ है।

डीएसओ कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी

स्थानीय कोच रण सिंह ओला ने कहा कि जब स्टेडियम तैयार है तो खिलाड़ियों को अभ्यास से वंचित करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत हस्तक्षेप कर स्टेडियम को चालू करवाया जाए। वहीं बैजलपुर के सरपंच हेमंत सिंह बैजलपुरिया ने सवाल उठाया कि जब खेल विभाग ने निर्माण पर एक पैसा नहीं लगाया तो टेकओवर में हिचक क्यों? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्टेट चैंपियनशिप रद्द होती है तो खिलाड़ी डीएसओ कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि क्या सरकार और खेल विभाग समय रहते हरकत में आते हैं या 1242 खिलाड़ियों का सपना कागजों में ही दम तोड़ देगा। मुख्य अभियंता हृदयेश कुमार निगोतिया ने कहा कि स्टेडियम पूरी तरह तैयार है और खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग को इसे तुरंत टेकओवर करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story