Haryana flood update: सिरसा में ड्रेन टूटने से फसल डूबी, स्कूल छत गिरी, फतेहाबाद में हाईवे बंद

फतेहाबाद में भूना-कुलां-चंडीगढ़ मार्ग पर खड़ा पानी।
Haryana flood update : हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के गांव जमाल में मंगाला घग्घर डायरेक्ट ड्रेन अचानक टूट गई। ड्रेन के तीन जगह टूटने से किसानों की करीब 35 एकड़ भूमि पर खड़ी नरमा की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ड्रेन टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फसलों का नुकसान होने पर किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
तीन जगह से टूटी मंगाला घग्घर डायरेक्ट ड्रेन
सिरसा के गांव जमाल में पदमपुर पुल के समीप बुर्जी नंबर 77000 के पास किसान प्रेम सिंह के खेत में मंगाला घग्घर डायरेक्ट ड्रेन अचानक टूट गई। ड्रेन में एक के बाद एक तीन जगह से कटाव हो गया। जिससे किसान विजय कुमार, जसवंत, प्रेम सिंह, अजय कुमार, रामकिशन सहित कई किसानों की नरमा, मूंगफली और ग्वार की फसल जलमग्न हो गई। इसके साथ ही खेतों में लगे नलकूप भी पानी की चपेट में आ गए। राजेंद्र बैनीवाल, रामचंद्र व जयवीर के खेतों में बानी ढाणियों के चारों तरफ पानी फैल गया। ड्रेन में कटाव को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है।
सिरसा के रूपाणा खुद में स्कूल की छत गिरी
सिरसा के चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाणा खुर्द में राजकीय स्कूल में बने एक कमरे की छत गिर गई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल ने बताया कि लगातार हुई बरसात के कारण स्कूल में बने एक कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही कि इस कमरे को स्टोर रूम बनाया हुआ था। भारी बरसात के कारण अचानक सोमवार रात्रि को छत भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे सामान दब गया है। इसके अलावा बरसात के कारण सिरसा शहर में श्री गोशाला की दीवार भी गिर गई है, जिसके कारण मेन रोड का सारा पानी गोशाला के अंदर घुस गया। सिरसा के वार्ड नंबर-31 के चत्तरगढ़पट्टी में एक घर की कच्ची छत गई व दीवारों पर दरार आ गई, जिससे घर का सामान भी खराब हो गया। पीड़ित मकान मालिक वृद्ध फूल सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता है। उसकी तो उम्र होने पर भी बुढ़ापा पेंशन नहीं लगी है। उसने जिला उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : हथिनीकुंड बैराज में 3 लाख क्यूसेक जलस्तर पार, जानें आसपास के शहरों का हाल
भारी बरसात से भूना-कुलां-चंडीगढ़ मार्ग बंद
फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद शहर को छोड़कर भूना, टोहाना व कुलां में मंगलवार को भी सुबह से ही भारी बरसात होती रही। घग्गर नदी के चांदपुरा साइफन पर जलस्तर में खासी वृद्धि दर्ज की गई है। यहां पर मंगलवार शाम को 14 हजार क्यूसिक बहाव दर्ज किया गया। भारी बारिश के चलते भूना-कुलां-चंडीगढ़ मार्ग पर 4-4 फुट पानी भर गया जिससे यह मार्ग बंद हो गया। बरसात के कारण 50 हजार एकड़ में जलभराव हो गया है। इसके अलावा रतिया-कुलां मार्ग पर सड़क टूटने से आवागमन बंद होने के कगार पर है। उधर, जिला प्रशासन ने चांदपुरा, साधनवास और सिधानी में धारा 163 लगा दी है, जिसके तहत किसी भी प्रकार के भारी वाहन जैसे जेसीबी मशीन, ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली का आवागमन वर्जित रहेगा।
फतेहाबाद के 50 हजार एकड़ में फसल डूबी
पिछले तीन दिनों से फतेहाबाद के टोहाना, भूना, कुलां व भट्टूकलां में भारी बरसात से करीब 50 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो गई है। यहां एक से डेढ़ फुट तक पानी का भराव है। भट्टूकलां व नागपुर में नरमे की फसल जलभराव से नष्ट हो चुकी है। कुलां, टोहाना व जाखल में धान की फसल डूबने के कगार पर है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कल भी बरसात का दौर जारी रहा तो धान की फसल को भी नहीं बचाया जा सकता। ऐसे ही हालात घग्गर के तटवर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों के हैं।
