Rescue operation: पानी से भरे गड्ढे में पलटी कार, पुलिस ने देवदूत बन बचाई चार की जान

हरियाणा के फतेहाबाद में पानी से भरे गड्ढे में पलटी कार।
Rescue operation : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बरसात की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के जाखल के पास गांव धारसूल में पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में डिजायर कार पलट गई। इसमें कार में पांच लोग व एक पालतू कुत्ता सवार थे। गड्ढे में पानी भरा होने से कार में भी पानी चला गया, जिससे सभी की जान पर बन आई और कोई बाहर निकलने के हालात में नहीं था।
जांच के लिए निकली थी डॉग स्क्वायड टीम
जाखल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह व सिपाही हरदीप सिंह अपनी टीम सहित एक सर्च अभियान के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने व्याकुल अवस्था में सहायता की पुकार लगाई, जिसने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है।
पानी में उतरे पुलिस कर्मचारी
स्थिति की गंभीरता और मानवीय पक्ष को समझते हुए पुलिस टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंच गई। अधिकारी ओमवीर व सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत से उन्होंने दो पुरुष, एक महिला और दो साल की नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर सीट पर फंस गया चालक
थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार था। अमन कुमार, नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी, नव्या और डॉगी बफी। दुर्भाग्यवश युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसा रहा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बफी की भी इस हादसे में जान चली गई। अमन पुत्र नरेश कुमार डीएसपी रोड फतेहाबाद का निवासी था।
