Haryana SHO Transfer: हरियाणा में SHO के हुए ट्रांसफर, देखें किन अधिकारियों को कहां मिली जिम्मेदारी ?

हरियाणा में SHO का ट्रांसफर।
Haryana SHO Transfer: फतेहाबाद के SP सिद्धांत जैन ने कार्यभार संभालने के करीब डेढ़ महीने बाद SHO का ट्रांसफर किया है। SP सिद्धांत जैन ने फतेहाबाद में तीन SHO, दो सेल इंचार्ज और 1 चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर किया है। सिटी थाना प्रभारी ओमप्रकाश का भूना ट्रांसफर किया गया है। भूना के SHO सुरेंद्रा को फतेहाबाद सिटी प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
पुष्पा सिहाग संभालेंगी पूरे जिले की जिम्मेदारी
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, लेडी इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग को स्क्रूटनी सेल के इंचार्ज के साथ-साथ प्रॉपर्टी डिस्पोजल का पूरे फतेहाबाद का इंचार्ज बनाया गया है। लेकिन इससे पहले पुष्पा सिहाग बतौर महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। लेकिन अब उनकी जगह पर अब अरुणा को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
किन अधिकारियों को कहां मिली जिम्मेदारी ?
SHO सुरेंद्रा (इंस्पेक्टर) की पोस्टिंग भूना से अब फतेहाबाद सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओमप्रकाश SI को फतेहाबाद सिटी से भूना थाना की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल देव इंस्पेक्टर को प्रॉपर्टी डिस्पोजल से साइबर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
सतीश कुमार ASI को महमड़ा चौकी से भूना थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह ज्योति प्रसाद को भूना थाना के बाद से नई पोस्टिंग महमड़ा चौकी की सौंपी गई है।