Fatehabad Murder: फतेहाबाद में चरित्र पर शक के कारण भाई ने बहन को पीटा, इलाज के दौरान मौत

फतेहाबाद में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट।
Haryana Murder: हरियाणा के फतेहाबाद में रहने वाले एक 18 वर्षीय भाई ने अपनी 33 वर्षीय बहन को सोते समय बुरी तरह पीटा। पिटाई के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़िता की हालत गंभीर होने की वजह से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने हत्यारे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
छोटे कपड़े पहनने पर ऐतराज
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 33 वर्षीय राधिका के तौर पर हुई है। जो मूल रूप से पंजाब के मानसा जिले के झंडाकलां गांव की निवासी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका ने साल 2016 में लव- मैरिज की थी। दंपती फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहते थे। मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतका का भाई हसनप्रीत अपनी बहन के छोटे कपड़े पहनने पर ऐतराज करता था और उसके चरित्र पर भी शक करता था।
बहन के घर जाकर दिया वारदात को अंजाम
सोमवार को आरोपी भाई हसनप्रीत अपनी बहन राधिका के घर आया हुआ था। इसी दौरान भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद भाई ने गुस्से में आकर सोती हुई राधिका पर कपड़े धोने वाली थापी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने महिला को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बाद में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र का कहना है कि परिवार के सदस्यों के बयान पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
