चुनावी रंजिश: पूर्व सीएम भजनलाल के भतीजे उग्रसेन बिश्नोई की गाड़ी को घेरकर तोड़फोड़

bhajan lal ugersen bishnoi
X

फतेहाबाद में उग्रसेन बिश्नोई की गाड़ी में की गई तोड़फोड़। 

हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व सीएम भजनलाल के भतीजे उग्रसेन बिश्नोई की गाड़ी पर सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है।

पूर्व सीएम भजनलाल के भतीजे की गाड़ी पर हमला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। देर रात करीब 11 बजे दो गाड़ियों में आए 4-5 लोगों ने गांव झलनियां-मोहम्मदपुर रोही रोड पर उनकी गाड़ी को रुकवाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जाता है कि घटना के बाद उग्रसेन अपने पैतृक गांव मोहम्मदपुर रोही से वापस फतेहाबाद लौट रहे थे।

हररोज एमपी रोही गांव आते हैं उग्रसेन

पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई उग्रसेन फतेहाबाद में दुड़ाराम की कोठी के साथ वाली कोठी में रहते हैं। पूर्व सीएम भजनलाल के छोटे भाई स्वर्गीय मनफूल सिंह के पांच बेटे हैं। इनमें पूर्व विधायक दुड़ाराम सबसे बड़े हैं। उसके बाद द्वारका प्रसाद, तीसरे नंबर पर देवीलाल, चौथे नंबर पर उग्रसेन व पांचवें गवर्नर बिश्नोई है। उग्रसेन बिश्नोई की माता अब भी गांव एमपी रोही में ही रहती है। उग्रसेन रोजाना सुबह-शाम अपने पैतृक गांव एमपी रोही आते-जाते हैं। बताया जाता है कि हमले के समय वह गाड़ी में ही थे जबकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

चुनावी रंजिश में गांव के ही एक व्यक्ति पर शक

सोमवार देर रात को वह गांव से वापस फतेहाबाद लौट रहे थे। जैसे ही वह झलनिया-एमपी रोही रोड पर बोलू वाली डिग्गी के पास पहुंचे तो दो गाड़ियों में आए 4-5 लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कुछ लोग इस हमले का कारण चुनाव के दौरान की पुरानी रंजिश मान रहे हैं। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दुड़ाराम के भाई व गांव के ही कृपाराम नाम के व्यक्ति की आपसी बहस हो गई थी। बाद में कृपाराम पर गंभीर धाराओं के तहत केस भी दर्ज हुआ था। कुछ लोग इस हमले को इसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हमलावरों की तलाश में तीन टीमें बनाईं

सूचना मिलने के बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन का कहना है कि 4 अगस्त की रात को सदर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। सीआईए सहित पुलिस की तीन टीमें डीएसपी के नेतृत्व में रात से ही हमलावरों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story