Haryana flood: ड्रेन टूटने पर फतेहाबाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, ASP पानी में उतरीं

fatehabad flood police rescue
X

फतेहाबाद में गांव रामसरा में ड्रेन का बांध टूटने पर पुलिस खुद ठीक करने खेतों व पानी में उतर गई।

हरियाणा में बने बाढ़ के हालात के बीच गुरुवार को पुलिस की एक बड़ी संवेदनशील तस्वीर सामने आई। किसानों पर जब मौसम की मार पड़ी तो फतेहाबाद पुलिस ने खुद पानी में उतरकर मदद की मिसाल पेश की।

Haryana flood : हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र के गांव रामसरा में भारी वर्षा के कारण ड्रेन का बांध टूट गया। इससे ग्रामीणों को जलभराव और नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने ASP दिव्याशी सिंगला को राहत व सहयोग के लिए तत्काल मौके पर रवाना किया। एएसपी दिव्याशी सिंगला ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न केवल स्थिति का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं गांववासियों और पुलिस टीम के साथ मिलकर ड्रेन की मरम्मत में भाग लिया।

रेत के कट्टों से कटाव को रोका

एएसपी दिव्यांशी किसानों का दर्द समझते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए खुद पानी में उतर गईं। वे स्थानीय लोगों के साथ रेत के कट्टों से बांध निर्माण कार्य में जुट गईं। वहां मौजूद किसानों ने पुलिस के इस रूप की खूब प्रशंसा की।

एसीपी बोलीं, हमने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

इस घटनाक्रम ने उस सोच को नया आयाम दिया कि पुलिस केवल अपराध नियंत्रण की नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानवीय संवेदनशीलता की भी प्रतीक है। वर्दी में अफसर को स्वयं ग्रामीणों के साथ मिट्टी उठाते, कट्टे भरते और ड्रेन बांधते देख वहां मौजूद हर व्यक्ति ने खुले दिल से पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। मौके पर मौजूद एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने कहा कि जब जनता संकट में होती है तो हमारा पहला कर्तव्य है उनके साथ खड़े रहना। आज हमने वर्दी से ऊपर उठकर एक साथी और सेवक की भूमिका निभाई है और यही फतेहाबाद पुलिस की पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन न केवल अपराधियों पर नकेल कसने में तत्पर है, बल्कि हर नागरिक के सुख-दुख में भागीदार बनने का भी संकल्पित प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में बाढ़, दो नेशनल हाईवे डूबे, पांच लाख एकड़ फसल चौपट

लोगों ने पुलिस का जताया आभार

स्थानीय ग्रामीणों ने फतेहाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पुलिस ने हमारी जान-माल की रक्षा ही नहीं की, बल्कि अपने हाथों से बांध बनाकर हमें भरोसा भी दिया कि हम अकेले नहीं हैं। फतेहाबाद पुलिस हमारे साथ है। बता दें कि फतेहाबाद में भारी बारिश की वजह से हजारों एकड़ फसलों में जलभराव के हालात बने हुए हैं। वहीं, सड़कों तक पर पानी आ गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story