टोहाना: चलती ट्रेन से उतरते समय पिता की मौत, 8 साल की बेटी गंभीर घायल

father fall from train
X

टोहाना में ट्रेन की चपेट में आने से घायल बच्ची। 

ट्रेन धीमी हुई तो पिता-पुत्री नीचे उतरने लगे, तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहताश पिछले दो साल से टोहाना में मजदूरी कर रहे थे।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक दुखद हादसे में चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी आठ साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जींद से लौटते समय हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा टोहाना के बलियाला हेड के पास तब हुआ जब 30 वर्षीय रोहताश अपनी बेटी गुंजन के साथ जींद जिले के गांव थुआ से घर लौट रहे थे। मृतक रोहताश टोहाना निवासी था। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन की गति धीमी हुई, तो पिता-पुत्री ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गई। गुंजन को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में गुंजन का एक पैर कट गया है।

रेलवे पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जाखल रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि वे मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रोहताश पिछले दो साल से टोहाना में अपने भाई राममेहर के पास रह रहा था और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। उसके भाई अनाज मंडी में मुनीम का काम करते हैं। बताया गया है कि मृतक की पत्नी अपने दोनों बेटों के साथ शनिवार को ही मायके गई थी, और अब इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story